Breaking :
||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे||पलामू लोकसभा में थमा प्रचार का शोर, 13 मई को डाले जायेंगे वोट, मतदानकर्मी रवाना||हेमंत सोरेन की विकास की गाड़ी को देखकर घबरा गयी केंद्र सरकार, भिजवाया जेल : कल्पना सोरेन||झामुमो व कांग्रेस का एक ही एजेंडा, न काम करेंगे और न करने देंगे : मोदी||सतबरवा में रैयतों ने NHAI संवेदक के कर्मियों को बनाया बंधक, मौके पर पहुंची पुलिस||पलामू में छह पशु तस्कर गिरफ्तार, चार फरार, 55 मवेशी बरामद||पलामू: राजद नेता तेजस्वी यादव ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला||पलामू में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हवलदार व प्रभारी पर आरोप
Sunday, May 12, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ बस पड़ाव स्थित सामुदायिक शौचालय का जिला परिषद् उपाध्यक्ष ने किया उद्घाटन

लातेहार : शनिवार को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित बस पड़ाव परिसर स्थित सामुदायिक शौचालय का लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी ने फीता काटकर उद्घाटन किया।

मौके पर जिप उपाध्यक्ष ने कहा कि चुनाव के बाद जब मैं पहली बार बस स्टैंड का निरीक्षण करने आयी थी तो उस समय सामुदायिक शौचालय की स्थिति बद से बतर थी। इसके बाद इसे गंभीरता पूर्वक लेते हुए शौचालय का मरम्मती एवं सुंदरीकरण को लेकर जिला परिषद की बैठक में प्रमुखता से मांग रखी गयी। जिला प्रशासन द्वारा मेरी मांग को गंभीरता पूर्वक लेते हुए शौचालय का मरम्मती एवं सुंदरीकरण की स्वीकृति देते हुए आज इसे पूर्ण कराया है।

उन्होंने बताया कि जल्द ही बस स्टैंड परिसर में दुकानों के लिए कमरा निर्माण, यात्रियों के लिए बैठने के लिए चबूतरा का निर्माण, रात्रि में यात्रियों को सुविधा को देखते हुए प्रकाश की व्यवस्था जल्द ही करायी जायेगी।

मौके पर बस पड़ाव संवेदक वासुदेव साव, रंजीत गुप्ता, दिवाकर प्रसाद, विक्रांत सिंह, मोहम्मद जरूर, अमित कुमार गुप्ता, अर्जुन साव, मो अरमान सहित कई लोग मौजूद रहे।

Balumath Latest Latest News