Breaking :
||कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज||पलामू में एकतरफा वोटिंग को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प||लातेहार की चुनावी सभा में मोदी पर जमकर बरसे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका खारिज||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे||पलामू लोकसभा में थमा प्रचार का शोर, 13 मई को डाले जायेंगे वोट, मतदानकर्मी रवाना||हेमंत सोरेन की विकास की गाड़ी को देखकर घबरा गयी केंद्र सरकार, भिजवाया जेल : कल्पना सोरेन||झामुमो व कांग्रेस का एक ही एजेंडा, न काम करेंगे और न करने देंगे : मोदी
Monday, May 13, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में पाइपलाइन से लोहा चुराने के दौरान मिट्टी धंसने से एक मजदूर की मौत, एक घायल

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र अंतर्गत धाधु गांव के निकट लोहा चोरी करने के दौरान मिट्टी धसने से एक मजदूर की मौत हो गयी। मृतक मजदूर की पहचान धाधु गांव निवासी महादेव उरांव (35) के रूप में हुई। वही एक अन्य मजदूर सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर किया गया है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जानकारी के अनुसार अभिजीत ग्रुप के बंद पड़े प्लांट तक पानी पहुंचाने के लिए बिछाए गये लोहे के पाइपलाइन को तस्करों के द्वारा काटकर बेचा जा रहा था। तस्करों के द्वारा शुक्रवार को मजदूरों को लगाकर लोहे के पाइप को कटवाया जा रहा था। लोहे के पाइप जमीन के नीचे दबा होने के कारण मजदूर मिट्टी की खुदाई कर रहे थे। वहीं कुछ मजदूर लोहे के पाइप को भी काट रहे थे। इसी दौरान अचानक मिट्टी धस गया और कटा हुआ लोहे का पाइप वहां कम कर रहे दो मजदूरों पर गिर पड़ा। पाइप और मिट्टी के नीचे दोनों मजदूर दब गये। घटना के बाद वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों तथा लोहा तस्करों ने मजदूरों को मिट्टी हटाकर बाहर निकाला और बालूमाथ अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने महादेव को मृत घोषित कर दिया। वही सोनू को प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया।

इधर, घटना के बाद मामले की जानकारी होने के पश्चात पुलिस ने मजदूर के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है। लोहा तस्करों को किसी भी सूरत में छोड़ा नहीं जायेगा।

Latehar Balumath News Today