Breaking :
||रांची में वाहन चेकिंग के दौरान कार से मिले 45.90 लाख रुपये||मंत्री आलमगीर के PS संजीव लाल को लेकर झारखंड मंत्रालय पहुंची ED की टीम, तलाशी में मिले दो लाख कैश||झारखंड प्रशासनिक सेवा के सात अफसरों पर विभागीय कार्रवाई का आदेश||लातेहार: मनिका में पेड़ से लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का शव||चतरा: चोरी की पांच बाइक के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार||लातेहार: बालूमाथ में एम्बुलेंस की चपेट में आने से वृद्ध की मौत||पलामू में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत||पलामू: कपड़ा व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी की मांग, नहीं देने पर गोली मारने की चेतावनी||जवानों को गढ़वा ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 12 से अधिक घायल, चार दिल्ली एयरलिफ्ट||लातेहार: सड़क लूट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक देशी पिस्तौल और तीन देसी बंदूक बरामद
Thursday, May 9, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

आक्रोश: बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर बालूमाथ में सड़क जाम, समाधान के आश्वासन पर हटाया जाम

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बिजली व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय समेत ग्रामीण क्षेत्र के आक्रोशित उपभोक्ताओं ने बालूमाथ-रांची-चतरा एनएच 22 को बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित मुरपा मोड के पास दो घंटे तक जाम कर दिया।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस दौरान आक्रोशित उपभोक्ताओं बिजली विभाग के विरुद्ध नारे लगाते हुए नियमित रूप से बिजली आपूर्ति करने की मांग की। जाम के दौरान आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि बालूमाथ जैसे क्षेत्र में 24 घंटे में महज 2 से 3 घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है, जिससे लोगों को इस भीषण गर्मी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि इस बाबत कई बार विभागीय अधिकारियों को स्थानीय जनप्रतिनिधि के साथ-साथ कई नेताओं के द्वारा सुधार को लेकर चेतावनी दी गयी, लेकिन इसके बावजूद बिजली व्यवस्था में कोई सुधार नहीं हुआ। परेशान होकर लोग आज सड़क पर उतरने को बाध्य हो गए।

इधर, जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी और लोगों को आवागमन में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं जाम की सूचना पर अंचलाधिकारी आफताब आलम और बालूमाथ थाना प्रभारी प्रशांत प्रसाद जाम स्थल पर पहुंचे और जाम कर रहे लोगों से वार्ता की। तत्पश्चात अंचलाधिकारी ने बिजली विभाग के एसडीओ से फोन पर बात की और कहा कि अभी तत्काल हटिया ग्रिड में कुछ कार्य चल रहा है, जिस कारण कुछ दिनों तक यह परेशानी है। बहुत जल्द इस समस्या का समाधान कर लिया जायेगा।

मौके पर कई लोगों ने बालूमाथ स्टेशन को लातेहार से जुड़वाने की मांग की। इसके बाद जाम को हटा लिया गया। जाम का नेतृत्व बालूमाथ पंचायत के मुखिया नरेश लोहारा ने की। जबकि इस दौरान कई समाजसेवी छात्र, मजदूर समेत सैकड़ों लोगों ने जाम को सफल बनाने में अपनी अहम भूमिका निभायी।