Breaking :
||पुलिस को चकमा देकर जयराम महतो फरार, भगाने के आरोप में 11 नामजद और 15 हज़ार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज||पलामू: बेटे ने किया प्रेम विवाह तो पिता को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार||कार व बाइक की टक्कर में होमगार्ड का जवान, पत्नी और दो बच्चों की मौत, मौत से जूझ रहा घर का आखिरी चिराग||संजय सेठ ने रांची लोकसभा सीट से किया नामांकन, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा- सनातन धर्म के सम्मान के लिए भाजपा को चुनें||कल से पीएम मोदी का दो दिवसीय झारखंड दौरा, रांची में रोड शो, पलामू, लोहरदगा व चाईबासा में सभा||पलामू में माओवादियों ने लगाये चुनाव बहिष्कार के पोस्टर||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के
Friday, May 3, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: जिला खनन टास्क फोर्स ने तुबेद कोल माइंस में मारा छापा, कोयला लदे दो बाइक जब्त, खनन क्षेत्र में नहीं मिले डीवीसी कर्मी, संलिप्तता की होगी जांच

चार क्विंटल कोयला पकड़ाया, चालक पर प्राथमिकी दर्ज

लातेहार : जिले में अवैध खनन की सूचना पर उपायुक्त के निर्देश के आलोक में बुधवार की रात्रि 11 बजे जिला खनन टास्क फोर्स की टीम के द्वारा तुबेद कोल माइंस क्षेत्र में छापेमारी की गयी। छापेमारी जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष सिंह एवं जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार के नेतृत्व में हुई। छापेमारी में खनन क्षेत्र से अवैध कोयला खनन कर ले जाते दो बाइक पकडा गया एवं बाइक में लदे चार टन कोयला को भी जप्त किया गया एवं बाइक चालक समेत सभी अज्ञात संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ लातेहार थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

छापेमारी के दौरान अंधेरे का लाभ उठा कर आठ से दस बाइक एवं साइकिल चालक जिसमें कोयला लदा हुआ था भागने में कामयाब हो रहे। जिला टास्क फोर्स की टीम को सबसे चैंकाने वाली बात यह भी की अवैध खनन पर रोक लगाने या निगरानी करने के लिए एक भी डीवीसी के कर्मी नहीं थे। जिसके बाद डीएमओ के द्वारा डीवीसी के कर्मी की संलिप्ता का संदेह किया एवं जांच करने का भी निर्देश दिया गया है।

ऐसे हुई कार्रवाई

उपायुक्त को तुबेद कोल माइंस क्षेत्र में अवैध कोयले की खनन की सूचना मिल रही थी। जिसके बाद डीटीओ संतोष सिंह एवं डीएमओ आनंद कुमार समेत जिला खनन टास्क फोर्स में शामिल धर्मेन्द्र नाथ राय, सहायक पुलिस अवर निरीक्षक के द्वारा बुधवार की रात्रि 11ः10 में तुबेद कोल ब्लाॅक क्षेत्र हेरहंज के रास्ते में अवैध कोयला बाइक एव साइकिल पर ले जाते दस से 12 की संख्या में नजर आये। जिसके बाद टास्क फोर्स की टीम दो बाइक जेएच19सी-4678 मालिक सुनील उरांव, पिता वठन उरांव, सोहदाग, कैमा एवं बाइक संख्या जेएच-01ए-9145 वाहन पोर्टल पर निबंधित नहीं था उसे पकड़ा गया एवं बाइक में लदे चार टन कोयले को जप्त कर लिया। वही अन्य बाइक चालक एवं साइकिल रात्रि का फायदा उठा कर भाग गये। जिसके बाद वाहन चालक समेत संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी।

डीवीसी कर्मी की संलिप्ता से इंकार नहीं, डीएमओ ने दिये जांच के आदेश

जिला खनन टास्क फोार्स की टीम के द्वारा छापेमारी के दौरान खनन क्षेत्र में किसी भी स्थान पर तुबेद कोल माइंस के एक भी कर्मी नहीं दिखें। जिससे अवैध खनन करवाने में डीवीसी कर्मी की संलिप्ता से इंकार नहीं किया जा सकता है। जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने बताया कि तुबेद खनन क्षेत्र में अवैध खनन की सूचना प्राप्त हो रही थी। जिसको लेकर बुधवार की रात्रि में छापेमारी की गयी। जिसमें अवैध खनन कर कोयला ले जाते दो बाइक को पकड़ा गया है। सबसे बड़ी बात है कि अवैध खनन को रोकने के लिए एक भी कर्मी खनन क्षेत्र में नहीं मिले जो अवैध खनन कार्य को बढ़ावा देने में कर्मियों की संलिप्ता से इंकार नहीं किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन को लेकर डीवीसी कर्मियों की संलिप्ता पर जांच के आदेश दिये गये हैं। संलिप्ता उजागर होने पर कार्रवाई की जायेगी।

अवैध कोयला खनन परिवहन एवं भंडारण पर होगी संख्त कार्रवाई : जिला परिवहन पदाधिकारी

जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह ने कहा है कि जिले में अवैध खनन एवं परिवहन बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने अवैध खनन एवं परिवहन में संलिप्त सभी व्यक्त्यिों को चिहिंत कर कार्रवाई की जायेगी।

अवैध खनन में संलिप्ता की होगी जांच, संलिप्त व्यक्तियों पर भी कार्रवाई : जिला खनन पदाधिकारी

जिला खनन पदाधिकारी आनंद कुमार ने कहा कि तुबेद कोल माइंस क्षेत्र में हो रहे अवैध खनन, परिहवन एवं भंडारण की जांच होगी एवं इस कार्य में सभी संलिप्त व्यक्त्यिों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी।

लातेहार तुबेद कोल माइंस