Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Sunday, May 5, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

रांची में 27 जनवरी को भारत-न्यूजीलैंड T20 का पहला मैच, ऑफलाइन टिकटों की बिक्री शुरू, जानिये डिटेल

ind vs nz t20 ranchi

रांची : भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 27 जनवरी को रांची के धुर्वा स्थित झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जायेगा। जेएससीए के सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने सोमवार को इस संबंध में जानकारी दी।

24 जनवरी से 26 जनवरी मिलेंगे ऑफलाइन टिकट

देवाशीष ने आगे बताया कि 24 जनवरी से 26 जनवरी तक मैच के लिए ऑफलाइन टिकट उपलब्ध रहेंगे। इसके लिए व्यापक इंतजाम किये गये हैं। मैच के टिकट जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में वेस्ट गेट के पास समर्पित बॉक्स ऑफिस पर बेचे जायेंगे। क्रिकेट प्रेमी यहां से सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक टिकट खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें :- लातेहार: हेरहंज पहुंचा आदमखोर तेंदुआ, दो जानवरों का किया शिकार, एक की मौत, एक घायल

टिकट लेने के लिए आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य

उन्होंने कहा कि टिकटों की दोबारा बिक्री दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक की जायेगी। एक व्यक्ति अधिकतम दो टिकट खरीद सकता है। टिकट लेने के लिए आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा। न्यूनतम टिकट दर 1000 रुपये है, जबकि अधिकतम दर 10,000 रुपये रखी गयी है।

1000 रुपये से 6,000 के टिकट उपलब्ध

इस संबंध में देवाशीष चक्रवर्ती ने बताया कि विंग-ए और सी के लिए 1000 रुपये से 1300 रुपये, विंग-बी के लिए 1400 रुपये से 1800 रुपये और विंग-डी के लिए 1600 रुपये से 1300 रुपये तक का टिकट लिया जा सकता है। वहीं अमिताभ चौधरी पवेलियन के टिकट विभिन्न श्रेणियों में 2,200 रुपये से 10,000 रुपये और एमएस धोनी पवेलियन के लिए 6,000 रुपये में उपलब्ध होंगे।

ind vs nz t20 ranchi