Breaking :
||रांची में वाहन चेकिंग के दौरान कार से मिले 45.90 लाख रुपये||मंत्री आलमगीर के PS संजीव लाल को लेकर झारखंड मंत्रालय पहुंची ED की टीम, तलाशी में मिले दो लाख कैश||झारखंड प्रशासनिक सेवा के सात अफसरों पर विभागीय कार्रवाई का आदेश||लातेहार: मनिका में पेड़ से लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का शव||चतरा: चोरी की पांच बाइक के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार||लातेहार: बालूमाथ में एम्बुलेंस की चपेट में आने से वृद्ध की मौत||पलामू में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत||पलामू: कपड़ा व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी की मांग, नहीं देने पर गोली मारने की चेतावनी||जवानों को गढ़वा ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 12 से अधिक घायल, चार दिल्ली एयरलिफ्ट||लातेहार: सड़क लूट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक देशी पिस्तौल और तीन देसी बंदूक बरामद
Thursday, May 9, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

शहीदों के सम्मान में निकली कलश यात्रा का लातेहार में भव्य स्वागत

अमित कुमार/लातेहार

यात्रा में शहीदों की मिट्टी से भरे कलश को जिलेवासियों ने दी श्रद्धांजलि

लातेहार : रेजांगला धाम (लद्दाख) से वीर शहीद अहीर सैनिकों के सम्मान में निकाली गई भव्य कलशयात्रा रविवार को अखिल भारत वर्षीय यादव महासभा के नेतृत्व में लातेहार जिला पहुंची। इस कलश यात्रा में रेजांगला धाम के वीर शहीदों की मिट्टी से भरे कलश को फूलों से सजे-धजे वाहन से लाया गया था।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

सर्वप्रथम यह यात्रा चंदवा प्रखंड के लुकुईया मोड़ पहुंची, जहां बालूमाथ, चंदवा, बारियातू व हेरहंज के महासभा पदधारियों व कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया व शहीदों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित किया। यहां से कलश यात्रा लातेहार शहर पहुंचा, जहां लातेहार प्रखंड कार्यालय के पास पूर्व से जमे प्रांतीय यादव महासभा के बरवाडीह, मनिका व लातेहार के कार्यकर्ताओं ने कलश यात्रा में शामिल पदधारियों का फूल-माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। तत्पश्चात वीर शहीदों के कलश को नमन करते हुए शहीदों को नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।

इस दौरान महासभा के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने हाथों में झंडा लिए पैदल व बाइक से मार्च करते हुए रेजांगला के वीर शहीद अमर रहें, अहीर वीर शहीद जिन्दाबाद, अहीर रेजिमेंट हमारा अधिकार है आदि नारे लगाए। इसके बाद कलश यात्रा प्रखंड कार्यालय से रवाना होकर मेन रोड होते हुए पानी टंकी, समाहरणालय, धर्मपुर मोड़, जुबली चौक, शहीद चौक, थाना चौक होते हुए बाजारटांड़ पहुंची, जहां यह यात्रा सभा में तब्दील हो गई।

सभा में जिलाध्यक्ष बृन्द बिहारी प्रसाद यादव ने कहा कि 1962 के युद्ध में भारत के 124 वीर अहीर सैनिकों ने जिस प्रकार अदम्य साहस दिखाते हुए 1300 चीनी सैनिकों को मौत के घाट उतार दिया, वह हमलोगों के लिए गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि कलश यात्रा लातेहार बाजारटांड़ से होते हुए मनिका शिव मंदिर पंचफेड़ी तक जाएगी, जहां लोगों द्वारा शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद कलश यात्रा पलामू जिला के लिए रवाना हो जाएगी।

कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष बृन्द बिहारी प्रसाद यादव के अलावा लक्ष्मण यादव, रंजन यादव, मोहर सिंह यादव, राजधानी यादव, प्रमीला देवी, बिजली यादव, संतोष यादव, कामेश्वर यादव, त्रिलोकी यादव, रंजन यादव, विकास यादव, कामेश्वर यादव समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कलश यात्रा के दौरान आधे घंटे के लिए प्रभावित रहा यातायात

लातेहार : कलश यात्रा के लातेहार पहुंचने के बाद रांची-डालटनगंज एन एच की ट्रैफिक व्यवस्था करीब आधे घंटे के लिए प्रभावित रही। कलश यात्रा में सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ने के कारण जगह-जगह चौक-चौराहों पर जाम लग गया। छोटी-बड़ी गाड़ियों को गंतव्य तक जाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ा। हालांकि, शहर की विधि-व्यवस्था संधारण के प्रति सदर अनुमण्डलाधिकारी शेखर कुमार सक्रिय नजर आये।