Breaking :
||पुलिस को चकमा देकर जयराम महतो फरार, भगाने के आरोप में 11 नामजद और 15 हज़ार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज||पलामू: बेटे ने किया प्रेम विवाह तो पिता को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार||कार व बाइक की टक्कर में होमगार्ड का जवान, पत्नी और दो बच्चों की मौत, मौत से जूझ रहा घर का आखिरी चिराग||संजय सेठ ने रांची लोकसभा सीट से किया नामांकन, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने कहा- सनातन धर्म के सम्मान के लिए भाजपा को चुनें||कल से पीएम मोदी का दो दिवसीय झारखंड दौरा, रांची में रोड शो, पलामू, लोहरदगा व चाईबासा में सभा||पलामू में माओवादियों ने लगाये चुनाव बहिष्कार के पोस्टर||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के
Friday, May 3, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: सरस्वती विद्या मंदिर में मनाया गया विजय दिवस, सीआरपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट ने सुनायी वीरता की गाथा

रुपेश कुमार अग्रवाल/लातेहार

लातेहार : जिले के जिला मुख्यालय स्थित सरस्वती विद्या मंदिर धर्मपुर पथ लातेहार के वंदना सभागार में भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस के प्रतीक विजय दिवस मनाया गया।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस मौके पर मुख्य अतिथि चंद्रशेखर कुशवाहा झा असिस्टेंट कमांडेंट सीआरपीएफ 11 बटालियन की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम की शुरुआत चंद्रशेखर झा एवं विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर एवं भारत माता के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। प्रधानाध्यापिका द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ देकर किया गया।

कमांडेंट श्री झा ने बताया कि कैसे 16 दिसंबर 1971 को 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों ने पूर्वी कमांडर के कमांडेंट जगदीश सिंह अरोड़ा के समकक्ष आत्मसमर्पण किया, जो विश्व सैन्य इतिहास में आत्मसमर्पण का सबसे बड़ा उदाहरण है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

उन्होंने आगे कहा कि भैया-बहन सैनिक बनने के अलावा डॉक्टर, शिक्षक, इंजीनियर आदि बनकर भी देश की सेवा कर सकते हैं। विजय दिवस पर राष्ट्रीय नायकों को याद किया जाता है। उन्होंने भैया-बहनों में नैतिक शिक्षा पर विशेष ध्यान देने को कहा। इसमें उन्होंने ‘भारत माता की जय’ का नारा लगाकर भैया-बहनों में हिम्मत बढ़ाने का काम किया।

प्राचार्य अरुण कुमार चौधरी ने बताया कि देश में आपदा के समय जवानों की भूमिका अग्रणी होती है।

भैया-बहनों ने सहायक कमांडेंट से पूछे प्रश्न

दसवीं कक्षा की बहन प्रज्ञा का सवाल था कि सेना में कैसे जाएं? जवाब में बताया गया कि सकारात्मक सोच और अच्छी तैयारी से आत्मविश्वास बढ़ाया जा सकता है।

दसवीं कक्षा के भाई शिवम का सवाल था कि एनडीए और सीडीएस की तैयारी कैसे करें और इंटरव्यू कैसे होता है? जवाब मिला कि तैयारी दसवीं से बारहवीं तक के सिलेबस के आधार पर करनी है, इंटरव्यू में एक ग्रुप लीडर के गुण होने चाहिए।

श्री झा ने बताया कि मैंने 3 दिसंबर 2000 को मणिपुर, जम्मू-कश्मीर ज्वाइन किया और अब लातेहार में सहायक कमांडेंट के पद पर नियुक्त हूं, आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआरपीएफ के जिम्मे है. कुपवाड़ा और बारामूला में आतंकियों से सीधी मुठभेड़ हुई और संयुक्त प्रयास में दुश्मनों को मार गिराया गया।

प्रधानाचार्य ने बांग्लादेश के जन्म और पाकिस्तान के अत्याचारों के कारणों को भैया-बहनों को समझाया।

इस विजय दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार चौधरी, लाल लाल बहादुर राम, शशिकांत पांडे, ओंकार नाथ सहाय, विजय कुमार पाठक, रेनू गुप्ता, सुरेश ठाकुर, राधेश्याम मिश्रा, रितेश रंजन गुप्ता, विकास कुमार, आलोक कुमार पांडे, धर्म प्रकाश प्रसाद, गोपाल प्रसाद, अभिनय कुंभकार, रविंद्र पांडे, दीपक कुमार, गीता कुमारी, पूनम कुमारी, अनुजा कुमारी, रजनी नाग, उपासना कुमारी समेत सभी आचार्य व दीदी उपस्थित रहे।