Breaking :
||Video: ED की दबिश, मंत्री आलमगीर के PS के नौकर के घर से मिला नोटों का ढेर||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज
Monday, May 6, 2024
चंदवापलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: नगर मंदिर शादी समारोह में शामिल होने रांची से आये युवक की संदिग्ध मौत, कुएं से मिला शव

लातेहार : शादी समारोह में शामिल होने रांची के सुखदेव नगर से चंदवा स्थित नगर मंदिर पहुंचे युवक की लाश नगर मंदिर के पास एक स्थानीय ग्रामीण के निजी कुएं में मिली है। युवक की पहचान मुकेश कुमार साहू (28) पिता उमेंद्र साहू के रूप में हुई।

जानकारी के अनुसार रांची के हरमू रोड निवासी उपेंद्र सिंह की पुत्री अर्चना कुमारी की शादी शुक्रवार को शहर के मंदिर में होनी थी । इस समारोह में शामिल होने के लिए मुकेश रांची से आया था। लड़का पक्ष चतरा के सिमरिया से यहां पहुंचे थे।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

रांची से उसके साथ आये लोगों ने बताया कि मुकेश ने शादी समारोह में काफी शराब पी रखी थी। कुछ लोगों से उसकी कहासुनी भी हुई थी। बरात दरवाजा लगाने के बाद सभी अपने-अपने काम में लग गये। शादी के बाद खाना खाते समय मुकेश को न देख लोग उसकी तलाश करने लगे। पूरे मंदिर परिसर में आसपास तलाश करने के बाद भी उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली।

अहले सुबह पुलिस ने मुकेश के साथ आये लोगों को बताया कि एक युवक का शव कुएं में पड़ा है। जिसके बाद ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला गया तो लोगों ने उसकी पहचान मुकेश के रूप में की। परिजनों ने साफ तौर पर इसे हत्या का मामला बताया है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

परिजनों ने बताया कि मृतक मुकेश की दो छोटी बेटियां हैं, वह किसी भी सूरत में आत्महत्या नहीं कर सकता है। परिजनों ने प्रशासन से मंदिर परिसर के पास लगे सीसीटीवी कैमरे की गहनता से जांच कराने की मांग की है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

थाना प्रभारी बबलू कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि मामला हत्या है या आत्महत्या। वैसे पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।