Breaking :
||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे||पलामू लोकसभा में थमा प्रचार का शोर, 13 मई को डाले जायेंगे वोट, मतदानकर्मी रवाना||हेमंत सोरेन की विकास की गाड़ी को देखकर घबरा गयी केंद्र सरकार, भिजवाया जेल : कल्पना सोरेन||झामुमो व कांग्रेस का एक ही एजेंडा, न काम करेंगे और न करने देंगे : मोदी||सतबरवा में रैयतों ने NHAI संवेदक के कर्मियों को बनाया बंधक, मौके पर पहुंची पुलिस||पलामू में छह पशु तस्कर गिरफ्तार, चार फरार, 55 मवेशी बरामद||पलामू: राजद नेता तेजस्वी यादव ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला||पलामू में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हवलदार व प्रभारी पर आरोप
Sunday, May 12, 2024
बालूमाथलातेहार

बालूमाथ: निजी जमीन से हो रहा कोयले का परिवहन, लिखित आवेदन देने के बावजूद नहीं हो रही कार्रवाई, परिवहन कार्य ठप करने की चेतावनी

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

उपायुक्त से जमीन की यथाशीघ्र जांच करा उचित मुआवजा देने की मांग

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत धाधु पंचायत के कुशमाही कोयला साइडिंग के पास गांव हेमपुर के हल्का नंबर 12 खाता 160 प्लॉट 1080 रैयत का पुश्तैनी जमीन है जिस पर पिछले 1 वर्ष से उक्त रैयती भूमि से जबरन कोयला लदे वाहनों का परिवहन कराया जा रहा है। जिसके चलते इस भूमि पर पर्याप्त मात्रा में फसल भी नहीं की जा रही है।

नहीं लिया जा रहा संज्ञान, मानसिक तनाव में रैयत

मामले को लेकर भूमि के रैयत जिले के उपायुक्त, अंचलाधिकारी, पुलिस अनुमडल पदाधिकारी बालूमाथ, थाना प्रभारी बालूमाथ को लिखित आवेदन दिया गया है। इसके बावजूद पुलिस प्रसासन द्वारा अभी तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। इस मामले को लेकर पीड़ित रैयत बार-बार पुलिस कार्यालय जा जा कर मानसिक तनाव में आ गए हैं। पर अभी तक प्रखंड एवं जिला पुलिस प्रशासन द्वारा उक्त मामले पर कुछ पहल नहीं हो पाया है।

यदि पुलिस प्रशासन संज्ञान नहीं लेती है तो बाध्य होकर परिवहन कार्य करेंगे ठप : रैयत

पीड़ित रैयतों ने जिले के उपायुक्त से मामले पर यथाशीघ्र संज्ञान लेने की आग्रह किया है। ताकि भूमि का जांच कर उचित मुआवजा दिलाया जाए। रैयत ने यह भी कहा अगर इस मामले में जांच कर मुआवजा दिलवाने में पुलिस-प्रशासन सक्षम नहीं है, तो हम अपने निजी जमीन पर कोयला परिवहन कार्य बाध्य होकर रोक देंगे। जिसकी पूरी जवाब देहि पुलिस प्रशासन की होगी।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें