Breaking :
||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर
Thursday, May 2, 2024
गारूलातेहार

महापर्व छठ की तैयारी शुरू, पंचायत समिति सदस्य के सौजन्य से शुरू हुई घाट की सफाई

गोपी कुमार सिंह/गारू

लातेहार : छठ पूजा को कुछ ही दिन शेष हैं। ऐसे में घाटों की सफाई का काम शुरू हो गया है। इसी कड़ी में गारू की कोयल नदी पर बन रही पानी की टंकी के पास छठ घाट बनाया जा रहा है। जिसकी सफाई की शुरुआत धांगरटोला पंचायत समिति सदस्य बरखा कुमारी के सौजन्य से कराया जा रहा है।

बता दें कि आज यानी गुरुवार को बरखा कुमारी के सहयोग से जेसीबी मशीन लगाकर घाट की सफाई करायी गयी है। पिछले साल की तुलना में इस साल छठ घाट के स्थल में बदलाव किया गया है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस संबंध में पंचायत समिति सदस्य बरखा कुमारी ने कहा कि छठ भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इस बात को ध्यान में रखते हुए इस बार निर्माणाधीन पानी टंकी के पास छठ घाट के लिए स्थल का चयन किया गया है। जिसकी सफाई आज से शुरू कर दी गयी है। छठ व्रतियों की संख्या का अनुमान लगाना कठिन है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

हालांकि इस बार छठ घाट के लिए कोयल नदी के आसपास इसके अलावा और कोई जगह किसी ने सुझाई नहीं है। इधर छठ में मिट्टी के चूल्हे बनाने का भी बहुत महत्व है। ऐसे में पवित्र मिट्टी को इकट्ठा कर चूल्हे बनाने का काम भी शुरू हो गया है।