Breaking :
||रांची में वाहन चेकिंग के दौरान कार से मिले 45.90 लाख रुपये||मंत्री आलमगीर के PS संजीव लाल को लेकर झारखंड मंत्रालय पहुंची ED की टीम, तलाशी में मिले दो लाख कैश||झारखंड प्रशासनिक सेवा के सात अफसरों पर विभागीय कार्रवाई का आदेश||लातेहार: मनिका में पेड़ से लटका मिला अज्ञात व्यक्ति का शव||चतरा: चोरी की पांच बाइक के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार||लातेहार: बालूमाथ में एम्बुलेंस की चपेट में आने से वृद्ध की मौत||पलामू में आकाशीय बिजली गिरने से तीन बच्चों की मौत||पलामू: कपड़ा व्यवसायी से पांच लाख की रंगदारी की मांग, नहीं देने पर गोली मारने की चेतावनी||जवानों को गढ़वा ले जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, 12 से अधिक घायल, चार दिल्ली एयरलिफ्ट||लातेहार: सड़क लूट गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार, एक देशी पिस्तौल और तीन देसी बंदूक बरामद
Thursday, May 9, 2024
पलामूपलामू प्रमंडल

सतबरवा में तीन क्विंटल अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

पलामू : सतबरवा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रक से 3 क्विंटल 20 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया है। मौके से पुलिस ने दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने प्रेस वार्ता में बताया कि गुप्त सूचना मिली कि लातेहार की ओर से JH01 AU-1774 नाम की एक ट्रक मादक पदार्थ लेकर डाल्टनगंज की ओर आ रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ सुरजीत कुमार के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

गठित दल के द्वारा सतबरवा थाना गेट के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जांच के क्रम में एक ट्रक की तलाशी ली गयी। जिसमें 320 पैकेट में बंद 320 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि उड़ीसा संबलपुर के चारमाल थाना क्षेत्र निवासी प्रह्लाद सबर के पुत्र देवेंद्र सबर जो ट्रक का चालक है एवं खलासी मनोज सेठी पिता नित्यानंद सेठी ग्राम जगरनाथ प्रसाद थाना नाकटीदउ जिला संबलपुर को गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ के क्रम में इन लोगों ने बताया कि बैकुंठ साहू जो चारमाल संबलपुर निवासी है। उसी के कहने पर गांजा बिहार भेजा जा रहा था।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

एसपी ने बताया कि बैकुंठ साहू पेशेवर अपराधी है। जो ट्रक के चालक एवं खलासी को यह नहीं बताया था कि गांजा को कहां लेकर जाना है। वह प्रत्येक दो सौ किलोमीटर के बाद ट्रक ड्राइवर व खलासी को चेंज करता था। इस प्रकार ट्रक को बिहार ले जाया जा रहा था।

उन्होंने बताया कि इस गांजा का बाजार मूल्य लगभग 25 से 30 लाख रुपये है। प्रेस वार्ता में डीएसपी सुरजीत कुमार, पांकी इंस्पेक्टर अरुण महथा, सतबरवा थाना प्रभारी ऋषिकेश राय, जमादार बुद्ध उरांव, राकेश कुमार पांडे, रामचंद्र सिंह मौजूद थे।