Breaking :
||पलामू: हाइवा की चपेट में आने से युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने हाइवा समेत चार वाहनों में लगायी आग||लातेहार: शादी का झांसा देकर विधवा महिला से यौन शोषण करने व पैसे ऐंठने का आरोप, मामला दर्ज||प्रधानमंत्री मोदी पहुंचे रांची, भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद किया रोड शो||पलामू: ओझा गुणी के विवाद में बेटे ने की पिता की गोली मारकर हत्या||चतरा में डेढ़-डेढ़ किलो के एक दर्जन IED बरामद, BDS की टीम ने किया नष्ट||पलामू में मिला माओवादियों का बंकर, विस्फोटक समेत अन्य सामान बरामद, नक्सलियों को बचाने के आरोप में महिला गिरफ्तार||लातेहार: 81 लाख रुपये की अफीम और डोडा के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||पुलिस को चकमा देकर जयराम महतो फरार, भगाने के आरोप में 11 नामजद और 15 हज़ार अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज||पलामू: बेटे ने किया प्रेम विवाह तो पिता को मारी गोली, दो आरोपी गिरफ्तार||कार व बाइक की टक्कर में होमगार्ड का जवान, पत्नी और दो बच्चों की मौत, मौत से जूझ रहा घर का आखिरी चिराग
Saturday, May 4, 2024
गारूलातेहार

दो दिन से लापता पुलिसकर्मी का शव नदी से बरामद, नेतरहाट में था कार्यरत

गोपी कुमार सिंह/गारू

दुर्घटना या हत्या को लेकर संशय

लातेहार : ज़िले के छिपादोहर और गारू थाना क्षेत्र के सीमांत सतनदिया से एक पुलिसकर्मी का का शव मिला है। शव की शिनाख्त पलामू ज़िले के पड़वा थाना क्षेत्र के छेछवरी गांव निवासी 38 वर्षीय अविनाश कुशवाहा उर्फ अनूप कुमार पिता स्वर्गीय लाल बिहारी महतो, पलामू, पड़वा थाना, छेछवरी गांव के रुप में हुई है। वह नेतरहाट जंगल वार फेयर स्कूल में कार्यरत था।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

घटनास्थल पर मौजूद मृतक़ के भाई जितेंद्र कुमार उर्फ बबलू ने बताया कि मृतक़ अविनाश नेतरहाट के जैप कैम्प में CIT में रहकर वाहन चलाता था। वह सोमवार को छुट्टी लेकर मोटरसाइकिल से घर आ रहा था। गारू तक पहुंचने की बात फोन कर बताया। लेकिन उसके बाद से संपर्क होना बंद हो गया।

लिहाजा घर के लोग काफी कोशिश किए पता करने का लेकिन कोई जानकारी नही मिल पायी। बाद में इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दी गयी। इसके बाद परिजनों ने अविनाश की खोजबीन शुरू की।

इस दौरान मुंडू गांव पहुंचने पर कुछ स्थानीय लोगों ने नदी में खोजबीन करने की सलाह दी। स्थानीय लोगों के मुताबिक परिजन नदी के आस-पास खोजबीन में जुट गए। इसी कड़ी में बुधवार की सुबह सत नदिया में युवक का शव और मोटरसाइकिल की बरामद हुई। जिसके बाद परिजनों ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी। परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है। हालांकि उन्होंने पुलिसिया जांच पर भरोसा जताने की बात कही है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

स्थानीय लोगों की माने तो नदी की तेज धारा में बहने से युवक की मौत हुई होगी। वह बताते है कि स्थानीय लोगों के साथ भी कई बार इस तरह की घटना हुई। जिसमें वह इस नदी के तेज धारा में बहने से बचे है।

बताया जाता है कि मृतक़ की पत्नी का भी पूर्व में किसी बीमारी के कारण मौत हो चुकी है। मृतक़ अपने पीछे एक बेटा और बेटी छोड़ गया है। जिनकी उम्र 11 साल और 13 साल है।

इधर घटना स्थल पर मृतक़ जवान का भाई जितेन्द्र कुमार, चचेरा भाई अजित महतो समेत दर्जनों लोग मौजूद है। वह पुलिस के आने और आगे की कारवाई का इंतज़ार कर रहे हैं।