Breaking :
||रांची में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, महिला सरगना समेत सात गिरफ्तार||लातेहार: फंदे से लटका मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने ससुराल वालों पर लगाया दहेज के लिए हत्या का आरोप||केंद्रीय गृह मंत्री के फर्जी वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस सख्त, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष को भेजा नोटिस||नामांकन के बाद जयराम महतो गिरफ्तार, समर्थक भड़के||लातेहार: बालूमाथ कस्तूरबा गांधी विद्यालय का इंटर साइंस व आर्ट्स का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत||लातेहार: तालाब से बोरा में बंद भारी मात्रा में मिला वोटर आईडी कार्ड, किसने और क्यों फेंका बना चर्चा का विषय||झारखंड: इंटर के तीनों संकाय के नतीजों में लड़कियों ने मारी बाजी||इंटर रिजल्ट में भी लातेहार के छात्रों ने राज्य में लहराया परचम, कॉमर्स में पहले और साइंस में दूसरे स्थान पर||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर
Thursday, May 2, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

BREAKING: ट्रक चोरी कर भाग रहे लातेहार के तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा, तीन भागने में सफल, पुलिस कर रही तलाश

लातेहार : ट्रक चोरी कर भाग रहे तीन युवकों को सदर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जबकि इस मामले में शामिल तीन अन्य युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापामारी अभियान चला रही है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए सदर थाना के इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने बताया कि रविवार की रात जिला पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन को गुप्त सूचना मिली कि डीही मुरुप की ओर से अज्ञात अपराधियों के द्वारा कोयला लदे ट्रक को चोरी कर लिया गया है और बोलेरो से स्कॉर्ट करते हुए लातेहार की ओर लाया जा रहा है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इस सूचना के आलोक में पुअनि धर्मेन्द्र कुमार महतो एवं सअनि द्वारिकानाथ पाण्डेय तथा सशस्त्र बल के साथ थाना चौक पर चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के क्रम में एक बोलेरो एवं एक कोयला लदा ट्रक को पकड़ा गया। लेकिन ट्रक में बैठे तीन लोग भागने में सफल रहे। जबकि बोलेरो में सवार तीन लोगों को पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि जांच के क्रम में पता चला कि ट्रक में तीन नाबालिक बच्चे कंबल से ठककर बैठाये गए हैं। जिनसे पूछने पर पता चला कि ये तीनों नाबालिक बच्चे इस ट्रक के ड्राईवर भुवनेश्वर सिंह के रिश्तेदार हैं। कोयला लदा यह ट्रक ग्राम कैमा, विश्रामपुर में खड़ा था। जिसमें ये तीनों बच्चे सोये हुए थे।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

रात में बोलेरो में सवार 6 लोग आये और इनके साथ मारपीट करते हुए ट्रक चोरी करके भागने लगे और बच्चों को भी ट्रक से उतरने नहीं दिया गया।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

इस कांड में शामिल 6 लोगों के विरुद्ध सदर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी। जिसमें चन्दन कुमार रवि 22 वर्ष (पिता गोविन्द राम, ईचाक, लातेहार) निशु कुमार गुप्ता 19 वर्ष (पिता संजय प्रसाद गुप्ता, जुबली चौक, लातेहार) विकाश राज, 22 वर्ष (पिता स्व अरबिन्द प्रसाद, मेन रोड, लातेहार) हिमांशु कुमार गुप्ता, पिता प्रदीप साव, शिवपुरी मोहल्ला, लातेहार) अभिषेक कुमार (पिता दिलीप विश्वकर्मा, अम्बाकोठी (चार मुहान के पास)) तारकेश्वर प्रसाद उर्फ छोटू (पिता गोविन्द प्रसाद, डीही, कटहल टोला लातेहार) शामिल है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चंदन कुमार रवि, निशु कुमार गुप्ता व विकास राज को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जबकि अन्य तीन युवकों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापामारी कर रही है।