Breaking :
||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे||पलामू लोकसभा में थमा प्रचार का शोर, 13 मई को डाले जायेंगे वोट, मतदानकर्मी रवाना||हेमंत सोरेन की विकास की गाड़ी को देखकर घबरा गयी केंद्र सरकार, भिजवाया जेल : कल्पना सोरेन||झामुमो व कांग्रेस का एक ही एजेंडा, न काम करेंगे और न करने देंगे : मोदी||सतबरवा में रैयतों ने NHAI संवेदक के कर्मियों को बनाया बंधक, मौके पर पहुंची पुलिस||पलामू में छह पशु तस्कर गिरफ्तार, चार फरार, 55 मवेशी बरामद||पलामू: राजद नेता तेजस्वी यादव ने केन्द्र की मोदी सरकार पर जमकर बोला हमला||पलामू में दो महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हवलदार व प्रभारी पर आरोप
Sunday, May 12, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबरवाडीहलातेहार

लातेहार : शंटिग के दौरान मालगाड़ी का इंजन हुआ बेपटरी

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार – बरवाडीह रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी में स्थित 16 सी व 17 सी गेट के पोल संख्या 250/20 के पास लापरवाही का मामला सामने आया है।

बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड के टोरी चेतर स्टेशन के बीच गुरुवार देर रात पोल संख्या 193 /13 के पास तकनीकी खराबी के कारण बरवाडीह की ओर आ रही कोयले से लदी मालगाड़ी के एक वैगन आर गाड़ी मालगाड़ी से अलग हो गया। इस घटना के एक दिन बाद ही एक बार फिर यहां भी शंटिग के दौरान इंजन पटरी से नीचे उतर गया। इस घटना से रेलवे में हड़कंप की स्थिति मच गई। तत्काल रेलवे कंट्रोल रूम को सूचित किया गया। काफी देर तक हड़कंप की स्थिति मची रही। बाद में अधिकारियों के पहुंचने पर मामला शांत हुआ।

रात में हुआ हादसा

सूत्रों के अनुसार देर रात बरवाडीह स्टेशन की साइडिंग में शंटिंग की जा रही थी तभी रात करीब 3.30 बजे के दौरान एक इंजन के दो पहिए पटरी से नीचे उतर गए। इस घटना में किसी भी प्रकार का रेल यातयात प्रभावित नहीं हुआ है। किंतु इंजन को पटरी पर लाने के लिए दुर्घटना राहत वाहन एवं इंजीनियिरिंग विभाग के कर्मचारियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। रेल प्रशासन इस मामले की जांच करा रहा है कि इसमें किसकी लापरवाही है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

जानकारी के अनुसार उक्त स्थल पर रैक को इंजन से जोड़ा जा रहा था। जानकारों का कहना है कि शंटर के पास शंटिग के लिए आवश्यक संसाधन नहीं थे। जबकि इस कार्य के लिए रेलवे ने सर्च लाइट और सीटी होना आवश्यक किया है। इनके अभाव में की जा रही शंटिग से उक्त घटना हुई। इसमें शंटिंग कर्मियों और लोकोपायलट के बीच आपसी तालमेल की कमी, लापरवाही बताई जा रही है।