Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Monday, May 6, 2024
गढ़वापलामू प्रमंडल

गढ़वा: भूत भगाने के नाम पर मौसा ने रिश्ते को किया शर्मसार, लड़की के साथ किया गंदा काम

गढ़वा : महिलाएं अक्सर भूत-प्रेत के नाम पर ओझा-गुणी की हवस का शिकार हो जाती हैं। लेकिन अभी भी लोगों में इसको लेकर जागरूकता की कमी है।

ऐसा ही मामला भवनाथपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में हुआ है, जहां इलाज के बहाने एक युवती को उसके मौसा ने झाड़फूंक के बहाने हवस का शिकार बनाया। लगातार धमकियों और रेप से तंग आकर पीड़िता ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

इस मामले को लेकर मृतक बच्ची के पिता ने सोमवार को भवनाथपुर थाने में मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी के लिए दिए गए आवेदन में मृतक बच्ची के पिता ने अपने साढू भवनाथपुर थाना क्षेत्र के झगड़ाखांड़ गांव निवासी प्रयाग राम के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

अर्जी में कहा गया है कि 18 वर्षीया पुत्री की कुछ माह से तबीयत खराब चल रहा था। कथित ओझा गुणी का काम करने वाले युवती के मौसा झगड़ाखांड़ निवासी प्रयाग राम झाड़ फूंक के लिए युवती को अपने घर ले गए।

बताया गया कि 4 मई को प्रयाग राम पीड़िता को अपने घर ले गया। तब पीड़िता ने अपनी मां को मौसा की हरकत बताई। साथ ही यह भी कहा गया कि प्रयाग राम ने किसी को रेप के बारे में बताने पर भूत-प्रेत का इस्तेमाल कर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी है। लेकिन सारा मामला जानने के बाद भी पीड़िता के परिजन समाज की शर्म के डर से खामोश रहे।

बताया गया कि 14 मई को गांव में एक शादी में आया प्रयाग राम पीड़िता के घर गया और उसे फिर धमकाया। इससे तंग आकर पीड़िता ने रविवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के पिता के अनुसार उस समय वह घर में अकेली थी। परिवार के अन्य सदस्य जंगल में केंदू का पता तोड़ने गए थे।

इधर, मृतक के पिता के आवेदन के आलोक में भवनाथपुर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।