Breaking :
||जड़ से खत्म कर दिया जायेगा झारखंड से नक्सलवाद : राज्यपाल||लातेहार: स्कूलों में शिक्षकों की कमी के खिलाफ मनिका में छात्रों व अभिभावकों ने किया प्रदर्शन||झारखंड में 15 सीओ की ट्रांसफर-पोस्टिंग, अधिसूचना जारी||झारखंड प्रशासनिक सेवा के 12 प्रतीक्षारत अधिकारियों की पोस्टिंग||लातेहार: कस्तूरबा विद्यालय में शॉर्ट सर्किट से भगदड़ समेत बालूमाथ की पांच खबरें||लातेहार: छिपादोहर में JJMP का एरिया कमांडर हथियार के साथ गिरफ्तार||05 अक्टूबर को होगी झारखंड कैबिनेट की बैठक||पलामू: बाइक दुर्घटना में दो युवकों की मौत, दो की हालत गंभीर, डिजनीलैंड मेला देखकर एक ही बाइक से लौट रहे थे घर||पलामू: मनरेगा लोकपाल के औचक निरीक्षण में मिली कई अनियमिततायें, पंचायत दिवस पर बंद मिले सचिवालय||झारखंड: IED ब्लास्ट में कोबरा बटालियन का एक जवान शहीद, एक घायल, मुख्यमंत्री ने जताया दुःख
Saturday, September 30, 2023
पलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: इलाज के बहाने यूपी ले गए पत्नी का पैर धारदार हथियार से काटा

पलामू : वाराणसी में इलाज कराने के बहाने पत्नी की हत्या करने की नीयत से पति ने धारदार हथियार से बायां पैर काट दिया है। पलामू जिले के जुझार सिकनी गांव निवासी पीड़िता के भाई अजय पासवान ने हुसैनाबाद थाने में लिखित आवेदन दिया है और उसके पति समेत पांच लोगों पर आरोप लगाया है।

पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी जगन्नाथ धन ने बताया कि लिखित शिकायत मिली है। घायल पिंकी कुमारी को बेहतर इलाज के लिए एमएमसीएच मेदिनीनगर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

पीड़िता के भाई ने लिखित आवेदन देकर कहा है कि उसकी बहन पिंकी कुमारी की शादी पंद्रह साल पहले हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के शिवबीघा गांव निवासी जगन्नाथ पासवान के पुत्र सरजू पासवान से हुई थी। शादी के बाद ससुराल वाले उसे हमेशा प्रताड़ित करते थे। कुछ दिन पहले उसकी बहन को इलाज के बहाने वाराणसी ले जाया गया, लेकिन उसकी बहन को मुगलसराय स्टेशन पर उतारकर कुछ दूर ले जाया गया और वहां उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

पीड़ित के भाई की माने तो हत्या करने के इरादे से उसने अपना बायां पैर धारदार हथियार से काट कर फरार हो गया। मुगलसराय पुलिस ने घायल अवस्था में बेहतर इलाज के लिए उसे बीएचयू में भर्ती कराया था। इसकी जानकारी बीएचयू के डॉक्टर ने मोबाइल पर दी। सूचना पर परिजन बीएचयू गए तो देखा कि उसका पैर कट गया है और शरीर में कई जगह चोट के निशान हैं। उसकी बहन ने बताया कि उसके पति सरजू पासवान, सास प्रभा कुंवर, भाभी सुनीता देवी, संगीता देवी, ममता देवी ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है।