Monday, December 2, 2024
पलामू प्रमंडलबरवाडीहलातेहार

लातेहार: बेतला में शराब की दुकान से दो लाख की चोरी, शराब की पेटी भी उठा ले गए चोर

अख्तर/बेतला

लातेहार : शुक्रवार की रात बरवाडीह थाना क्षेत्र के कुटमू में अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर शराब की दुकान से नकदी समेत करीब दो लाख रुपये के सामान की चोरी कर ली। इस दौरान चोर 25510 रुपये कीमत की शराब की पेटी भी साथ ले गए।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

संचालक अरविंद कुमार व लातेहार उत्पाद निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंहा ने बताया कि चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर 106650 (एक लाख छह हजार छह सौ पचास रुपये) नकद, 25510 अंग्रेजी शराब, एस्केनर मशीन, बैंक पॉश मशीन चुरा ली।

उत्पाद निरीक्षक प्रदीप सिंहा ने गार्ड सुनील कुमार और विवेक कुमार से पूछताछ की, उन्होंने बताया कि हम सुबह चार बजे शौच के लिए गए थे। वापस लौटे तो देखा कि ताला टूटा हुआ है। इसके बाद आसपास के लोगों को घटना की सूचना दी गई। लेकिन कुछ पता नहीं चल सका।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि चोरी रात्री प्रहरी की लापरवाही के कारण हुई है। बरवाडीह थाना पुलिस इसकी गहन जांच कर रही है, जल्द ही चोरी की घटना का खुलासा हो जाएगा।