Breaking :
||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन||गुमला: सिसई थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान||पलामू: माओवादी राजेन्द्र भुइयां समेत दो गिरफ्तार, भरठुआ बंदूक समेत अन्य सामान बरामद||रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, 28 मार्च को कांग्रेस में हुए थे शामिल||चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पायेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…||पलामू: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 लोग घायल, सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों में रोष||पलामू: मजदूरों को ले जा रही पिकअप वैन पलटी, एक की मौत, दस से अधिक घायल, सड़क जाम||झारखंड में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी, 30 अप्रैल तक घर से नहीं निकलने की चेतावनी
Sunday, April 28, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में तीन अलग-अलग सड़क हादसों में तीन घायल

लातेहार : जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गये। सभी घायलों का इलाज बालूमाथ सीएचसी में किया गया।

पहली घटना में बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित जिला परिषद बस पड़ाव के पास ट्रक की चपेट में आने से एक ग्रामीण घायल हो गया। घायल ग्रामीण बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के तेली टोला निवासी महेंद्र साव है, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उनका इलाज डॉ. संजय सिद्धार्थ ने किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त ग्रामीण किसी काम से बालूमाथ बस पड़ाव गया था, तभी बैक करने के दौरान उक्त ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मार दी। जिससे उसके शरीर के कई हिस्सों में चोटें आयीं। हालांकि बाद में स्थानीय ग्रामीणों की मदद से धक्का मारने वाले ट्रक को खदेड़ कर पकड़ लिया गया।

दूसरी घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के बालूमाथ-चंदवा पथ पर मकइयाटांड़ चौक के पास घटी। जहां एक अनियंत्रित बाइक सवार युवक ने खड़े युवक को सीधी टक्कर मार दी। जिसमें बालूमाथ थाना क्षेत्र के हेमपुर गांव निवासी दिनेश यादव का पुत्र लालकेश यादव घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉ. सुरेंद्र कुमार ने उनका इलाज किया।

जबकि तीसरी घटना बरछिया नदी के पास घटी, जहां करमा गांव निवासी सुभाष तुरी का पुत्र दीपक तुरी बाइक दुर्घटना में घायल हो गया। परिजनों द्वारा उसे बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां उनका इलाज डॉ अलीशा टोपो ने किया। हादसे में घायल युवक के सिर, चेहरे और हाथ-पैर में चोटें आयीं हैं।

Balumath Latehar Latest News