Breaking :
||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…||पलामू: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 लोग घायल, सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों में रोष||पलामू: मजदूरों को ले जा रही पिकअप वैन पलटी, एक की मौत, दस से अधिक घायल, सड़क जाम||झारखंड में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी, 30 अप्रैल तक घर से नहीं निकलने की चेतावनी||लातेहार: टैंकर और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार घायल, हेलमेट ने बचायी जान||चतरा लोकसभा: भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने दाखिल किया नामांकन, प्रदेश के कई बड़े नेता हुए शामिल||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद
Saturday, April 27, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: अज्ञात वाहन के धक्के से बुजुर्ग की मौत, आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में युवक घायल समेत देखें बालूमाथ की चार खबरें

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

अज्ञात वाहन के धक्के से बुजुर्ग की मौत, जांच में जुटी पुलिस

लातेहार : बालूमाथ-खेलारी मार्ग पर दामोदर नदी के पास अज्ञात वाहन के धक्के से एक बुजुर्ग ग्रामीण की मौत हो गयी। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के सिरम ग्राम निवासी होड़ा उरांव के रूप में हुई है। बालूमाथ पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार मृतक ग्रामीण क्षेत्र में जड़ी-बूटी के सहारे लोगों के बीमारियों का आयुर्वेदिक तरीके से इलाज करता था। बताया जाता है कि किसी ग्रामीण का इलाज कर वह पैदल ही अपने घर लौट रहा था। इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी।

इधर इस घटना के बाद से सिरम ग्राम समेत आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में शोक की लहर देखी जा रही है। जबकि परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

आपसी विवाद को लेकर हुई मारपीट में युवक घायल

लातेहार : गुरूवार को बालूमाथ पुलिस अनुमंडल क्षेत्र के मनातू ग्राम में आपसी विवाद को लेकर मारपीट हुई। इस घटना में मनातू ग्राम निवासी जीवलाल गंझू का पुत्र कामेश्वर गंझू घायल हो गया। उसे घायलावस्था में परिजनों द्वारा बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां पर डॉक्टर सुरेश कुमार ने उसका इलाज किया। इस मारपीट की घटना में घायल कामेश्वर गंझू का सिर फट गया है।

इस संबंध में घायल कामेश्वर गंझू ने बारियातू थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है। जिसके आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

बालूमाथ उच्च विद्यालय के आदेशपाल का आकस्मिक निधन, शोक सभा के बाद कक्षायें स्थगित

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय में कार्यरत आदेशपाल रविंद्र कुमार (40 वर्ष) का आकस्मिक निधन बुधवार की रात हो गयी। सांस लेने में तकलीफ के बाद उसे रांची सेवा सदन में बुधवार की शाम में ही भर्ती कराया गया था। वे अपने पीछे पत्नी, दो बेटे और एक बेटी छोड़ गये।

आदेशपाल लातेहार जिले के गारू प्रखंड अंतर्गत हेनार ग्राम का रहने वाला था। वह पिछले 6 वर्षों से बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय में आदेशपाल के पद पर कार्यरत था।

इधर आकस्मिक निधन की सूचना पर विद्यालय 2 मिनट का मौन धारण कर गहरी शोक संवेदना प्रकट करते हुए उनकी आत्मा को शांति का कामना किया गया। इसके बाद विद्यालय की सारी कक्षायें गुरुवार को स्थगित कर दी गयी।

मौके पर विद्यालय की प्राचार्य रूबी बानो, निजामुद्दीन अंसारी, संदीप कुजूर, विजय कुमार, अनिल कुमार, मोहम्मद मुर्शीद, मोहम्मद अरशद, वासी इमाम, अनिल पासवान, निरंजन कुमार, राजीव रंजन पांडे, ज्ञानेश्वर प्रसाद पांडे, ओमप्रकाश, शिव कुमार भगत, सुनीता देवी समेत कई लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे।

लातेहार: बालूमाथ से 61 कांवरियों का जत्था बोलबम के लिए रवाना

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय स्थित महावीर मंदिर परिसर से 61 कांवरियों का जत्था बोल बम के लिए रवाना हुआ। रवाना होने के पूर्व सभी कांवरिया बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के महावीर मंदिर परिसर में पहुंचे जहां पर मंदिर की परिक्रमा कर प्रतिमा की चरण स्पर्श करते हुए मंगल कामना की।

इस दौरान मंदिर परिसर के साथ-साथ आसपास का क्षेत्र बोल बम बोल बम व जय श्री राम आदि के नारे से गूंज उठा। इसके बाद सभी कांवरिया एक यात्री बस और कई छोटी वाहनों पर सवार होकर प्रस्थान किये। इस कांवरिया के जत्थे में खास बात यह थी कि कई कांवरिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी समेत कई लोगों की चित्र अपने कांवर के साथ टांग कर रखी थी जो आकर्षण का केंद्र बना रहा।

इस कांवरियों के जत्थे में मुख्य रूप से विश्व हिंदू परिषद के अखाड़ा प्रमुख उपेंद्र कुमार रंगीला, अखिल विद्यार्थी परिषद के चंदन कुमार गुप्ता, उमेश कुमार गुप्ता, महावीर साहू, सुधीर कुमार, चंदन कुमा,र पवन कुमार समेत कई लोग शामिल थे। इस कांवरियों के जत्थे में बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के बड़का बालूमाथ, भामाशाह नगर, दिवाकर नगर, टमटम टोला, चैती टोला व आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के कई लोग शामिल थे।