Breaking :
||लातेहार: टैंकर और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार घायल, हेलमेट ने बचायी जान||चतरा लोकसभा: भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने दाखिल किया नामांकन, प्रदेश के कई बड़े नेता हुए शामिल||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश
Friday, April 26, 2024
बरवाडीहलातेहार

जिप सदस्य ने खराब पड़े जलमीनारों की मरम्मत के लिए बीडीओ को उपलब्ध कराई सूची

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों में 14वें वित्त और अन्य मद से लगाए गए लंबे समय से खराब पड़े हैं। जिसके कारण ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

जिसे देखते हुए प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र की जिप सदस्य संतोषी शेखर के द्वारा क्षेत्र भ्रमण और अन्य माध्यमों से खराब पड़े जल मीनार की सूची बनाकर मंगलवार को बीडीओ को उपलब्ध करा दिया है। सूची के माध्यम से बीडीओ से सभी खराब जल मीनारों को जल्द से जल्द दुरुस्त कराने की भी अपील की।

जिप सदस्य संतोषी शेखर ने बताया कि प्रखंड मुख्यालय के पंचायत के साथ साथ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत खुरा , केचकी, छेचा, बेतला समेत अन्य पंचायतों में जल मीनार खराब होने की शिकायत मिली थी। जिसकी सूची बीडीओ को उपलब्ध करा दी गयी है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

इधर, बीडीओ ने शिकायत पर तत्काल संज्ञान लेते हुए पंचायती राज्य प्रखंड समन्वयक मनजीत सिंह को सभी जमींदारों की जांच कर जल्द से जल्द दुरुस्त करते हुए उसकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।