Monday, November 11, 2024
लातेहारहेरहंज

सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, शराब के नशे में था धुत

हेरहंज/प्रदीप यादव

लातेहार : हेरहंज साप्ताहिक बाजार से करनदाग गांव की ओर जाते समय बाइक सवार युवक अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गयी।

हादसे के शिकार युवक की पहचान सलैया पंचायत अंतर्गत करनदाग ग्राम निवासी रविन्द्र गंझू (25) पिता गहनु गंझू के रूप में की गई।

बताया जाता है कि बाइक सवार युवक हेरहंज बाजार से सामान की खरीदारी कर अपने घर जा रहा था। इसी दौरान वह अनियत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

हादसे के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और घायल बाइक सवार को अपनी गाड़ी से बालूमाथ सीएचसी पहुंचाया। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह शराब के नशे में धुत था जिस वजह से हादसे का शिकार हो गया।