Breaking :
||चतरा लोकसभा: भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने दाखिल किया नामांकन, प्रदेश के कई बड़े नेता हुए शामिल||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल
Friday, April 26, 2024
गारूलातेहार

जिप सदस्य के प्रयास से तीन महीने बाद गांव में बहाल हुई बिजली, ग्रामीणों ने जताया आभार

गोपी कुमार सिंह/गारू

लातेहार : ज़िले के गारू प्रखंड अंतर्गत कारवाई पंचायत के बिचलटोला के ग्रामीण लगभग 3 माह से अंधेरे में जीवन यापन कर रहे थे। चुकी गांव में लगा ट्रांसफार्मर विगत 3 तीन महीने से ख़राब पड़ा हुआ था। ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत और गारू जिला परिषद सदस्य जीरा देवी के प्रयास से गांव में खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदल दिया गया है। जिससे बाद गांव के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।

इस संबंध में पंचायत के उप मुखिया प्रकाश बाखला ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने से तकरीबन 25 से 30 घरों के परिवार को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को लेकर विभाग को भी अवगत कराया गया था। लेकिन विभाग इस बात को लेकर गंभीर नही था। बाद में इसकी जानकारी जिला परिषद सदस्य जीरा देवी को दिया गया। जिसके बाद जीरा देवी ने विभाग के वरीय पदाधिकारियों से सम्पर्क कर खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदलवा दिया है। लिहाज़ा गांव में विधुत सेवा बहाल हो गयी है।

इस तरह ग्रामीणों को एक बड़ी समस्या से निजात मिल गयी है। ग्रामीणों ने इस कार्य के लिए जिला परिषद सदस्य जीरा देवी का आभार जताया है। मौके पर उपमुखिया प्रकाश बाखला, जिला परिषद सदस्य पति रामदेव समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे।