Breaking :
||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल
Friday, April 26, 2024
लातेहार

लातेहार नगर पंचायत क्षेत्र के 16 मतदान केंद्रों पर 17232 मतदाता करेंगे मतदान

नगरपालिका निर्वाचन को लेकर अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन से सम्बंधित बैठक

लातेहार : जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगर पालिका)-सह-उपायुक्त लातेहार भोर सिंह यादव की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आगामी नगर निकाय चुनाव के संबंध में अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन से संबंधित बैठक आयोजित की गयी।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि 19 अक्टूबर को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया गया है। मतदाता सूची के प्रारूप के संबंध में जनता 29 अक्टूबर तक दावा एवं आपत्ति दे सकती है। दावा आपत्ति का निराकरण कर अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन दिनांक 04 नवम्बर को किया जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान केंद्रों की सूची का प्रारूप भी प्रकाशित कर दिया गया है। मतदान केन्द्रों की सूची के प्रारूप के संबंध में कल 22 अक्टूबर तक दावे एवं आपत्तियां दी जा सकती हैं। दावा आपत्ति के निराकरण के बाद मतदान केंद्रों की अंतिम सूची 29 अक्टूबर को प्रकाशित की जाएगी।

जबकि उप निर्वाचन पदाधिकारी बंधन लांग ने बताया कि इसबार जिले में नगर पंचायत चुनाव कुल 16 मतदान केंद्रों में संपन्न कराये जायेंगे। इससे पहले 15 मतदान केंद्र थे। आश्रम मध्य विद्यालय में दो मतदान केंद्र बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में कुल 17232 मतदाता हैं। इनमें 8734 पुरुष एवं 8498 महिला मतदाता शामिल हैं।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

बैठक में अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी शेखर कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका)-सह -उप निर्वाचन पदाधिकारी लातेहार बंधन लांग, राजनीतिक दल के प्रतिनिधि प्रबुद्ध नागरिक, प्रिंट एंव इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।