Saturday, October 12, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

अगर आप पतरातू डैम घूमने का कर रहे हैं प्लान तो यह खबर आपके लिए है खास

रांची : दो-तीन मार्च को रांची में जी-20 की बैठक प्रस्तावित है। बैठक में भाग लेने वाले जी-20 देशों के प्रतिनिधि भी पतरातू डैम का लुत्फ उठाने जा सकते हैं। ऐसे में पर्यटन निदेशालय झारखंड ने पतरातू लेक रिजॉर्ट को 11 दिनों तक आम जनता के लिए बंद रखने का फैसला किया है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

निदेशालय की ओर से शुक्रवार को इस संबंध में सूचना भी जारी कर दी गयी है। इसके अनुसार जी-20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर रामगढ़ जिले का पतरातू लेक रिजॉर्ट 22 फरवरी से 4 मार्च तक बंद रहेगा। इस दौरान लेक रिसॉर्ट क्षेत्र आम लोगों के लिए पूरी तरह से बंद रहेगा। इसके माध्यम से लेक रिजॉर्ट की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण व अन्य कार्यों को दुरुस्त रखा जायेगा। ताकि राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय अतिथि पतरातू झील का भरपूर लुत्फ उठा सकें।

आपको बता दें कि रांची में जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर रांची नगर निगम सहित राज्य सरकार और रांची जिला प्रशासन तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगा हुआ है। पूरे शहर का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाया जा रहा है। स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत का काम चल रहा है। गुरुवार को होटल रेडिशन ब्लू में सुरक्षा तैयारियों को लेकर मॉक ड्रिल भी हुई। इस होटल में विभिन्न देशों के प्रतिनिधि ठहरेंगे।

पतरातू डैम patratu lake