सपरिवार नेतरहाट पहुंचे राज्यपाल रमेश बैस, सूर्यास्त के मनोरम दृश्य का किया नजारा
लातेहार :झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस एवं राज्य की प्रथम महिला श्रीमती रामबाई बैस आज सपरिवार नेतरहाट पहुँचे तथा मैग्नोलिया पॉइंट से सूर्यास्त के मनोरम दृश्य को देखा।
इससे पूर्व नेतरहाट पहुँचने पर आयुक्त, पलामू प्रमण्डल जटा शंकर चौधरी, पुलिस उप महानिरीक्षक पलामू राज कुमार लकड़ा, उपायुक्त लातेहार अबु इमरान, पुलिस अधीक्षक अंजनी अनजान सहित जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद राज्यपाल के अरुणोदय अतिथिशाला पहुँचने पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।