Breaking :
||स्थानीय नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद का आह्वान||गुमला: रांची सेंट जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की अनियंत्रित कार ने कई लोगों को रौंदा, तीन महिला समेत चार की मौत, तस्वीरें||पलामू: शीर्ष माओवादी अभिजीत यादव और प्रसाद यादव के ठिकानों पर NIA की छापेमारी||झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन कल आयेंगे लातेहार, जनता से करेंगे सीधा संवाद||रांची में अपराधी की गोली मारकर हत्या, कालू लामा हत्याकांड में गया था जेल||लातेहार: चंदवा में टावर से लोहा काटते चार लोग रंगेहाथ गिरफ्तार, देशी कट्टा व जिंदा गोली बरामद||झारखंड में नहीं मिलेगी गर्मी से राहत, अभी और बढ़ेगा तापमान, अलर्ट जारी||शिबू सोरेन की अध्यक्षता में 10 जून को होगी झारखंड राज्य समन्वय समिति की बैठक||पलामू: बस पकड़ने का इंतजार कर रहे TSPC उग्रवादी को पुलिस ने पकड़ा||पलामू: शराब की लत से परेशान छोटे भाई ने कर दी थी बड़े भाई की हत्या, पुलिस ने किया खुलासा

बकोरिया कांड में मारे गये उदय यादव के पिता ने अर्जी देकर सीबीआई की क्लोजर रिपोर्ट की मांगी कॉपी

रांची : पलामू जिले के सतबरवा थाना क्षेत्र के बकोरिया में आठ जून 2015 को हुए चर्चित कथित पुलिस नक्सली मुठभेड़ मामले में मृतक उदय यादव के पिता जवाहर यादव ने सीबीआई कोर्ट में अर्जी दाखिल की है।

शनिवार को सीबीआई की विशेष अदालत में इस मामले की सुनवाई के लिए तारीख तय की गयी थी, लेकिन किसी कारण से मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। अब इस मामले की अगली सुनवाई 30 मई को होगी। शनिवार को जवाहर यादव ने कोर्ट में अर्जी दाखिल कर सीबीआई द्वारा दाखिल क्लोजर रिपोर्ट की कॉपी मांगी। एनकाउंटर में मारे गये उदय यादव के पिता जवाहर यादव हैं।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

गौरतलब है कि बकोरिया में आठ जून 2015 को हुई कथित पुलिस-नक्सली मुठभेड़ के मामले में सीबीआई दिल्ली ने प्राथमिकी दर्ज की थी। यह प्राथमिकी झारखंड हाई कोर्ट के 22 अक्टूबर 2018 को दिये आदेश पर दर्ज की गयी थी। इस घटना में पुलिस ने 12 नक्सलियों को मुठभेड़ में मारने का दावा किया था।

मृतकों के परिजनों ने इसे फर्जी मुठभेड़ बताते हुए हाई कोर्ट में सीआईडी की जांच पर सवाल उठाते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी। सीबीआई ने पलामू के सदर थाना कांड संख्या 349/2015, दिनांक 09 जून 2015 के केस को टेकओवर करते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी। मुठभेड़ में मारे गये 12 लोगों में सिर्फ डॉक्टर आरके उर्फ अनुराग के अलावा किसी का कोई नक्सल रिकॉर्ड नहीं था। सीबीआई ने 19 अप्रैल को मामले क्लोजर रिपोर्ट सौंपी थी।

पलामू बकोरिया कांड न्यूज