Friday, April 4, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामूपलामू प्रमंडल

पलामू: कर्ज चुकाने के एवज में रंगदारी मांगने वाले दो अपराधी हथियार के साथ गिरफ्तार

पलामू : पुलिस ने एक समूह से लिए गये कर्ज को चुकाने के एवज में रंगदारी मांगने वाले दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इन्हें पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र के पिपराही से सटे जंगल से गिरफ्तार किया गया। इनके पास से एक .315 बोर की राइफल, एक भरठुआ बंदूक, एक केन बम, कपड़े, बैग व अन्य सामान बरामद किया गया।

अपराधियों की पहचान जिले के पाटन थाना क्षेत्र के मायापुर निवासी उमेश भुइयां (35) व चैनपुर के सेमरा निवासी फिरोज अंसारी (25) के रूप में हुई है।

बुधवार को एसडीपीओ सदर मणिभूषण प्रसाद ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभाकक्ष में बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के पिपराही से सटे जंगल में दो व्यक्ति हथियार के साथ घूम रहे हैं और किसी घटना को अंजाम देने वाले हैं। सूचना पर रामगढ़ थाना प्रभारी ओमप्रकाश साव के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी। इसी क्रम में उमेश भुइयां व फिरोज अंसारी को पकड़ा गया। उमेश और फिरोज अंसारी के पास से .315 बोर की राइफल, काले रंग का पिट्ठू बैग और भरथुआ बंदूक बरामद की गयी। बैग खोलने पर काले रंग के प्लास्टिक में लिपटा कैन बम मिला। कैन बम को निष्क्रिय करने की कार्रवाई की जा रही है।

एसडीपीओ ने बताया कि उमेश और फिरोज पहले उग्रवादी संगठन जेजेएमपी से जुड़े थे। पिछले कुछ दिनों से वे जेजेएमपी, माओवादी और आदित्य नामक आपराधिक संगठन बनाकर ईंट भट्ठा, क्रशर मालिक समेत अन्य लोगों से रंगदारी मांग रहे थे। दोनों ने रंगदारी मांगने की बात स्वीकार की है। इनमें फिरोज पर चैनपुर थाने में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं। आगजनी और रंगदारी के मामलों में भी उसके शामिल होने की जानकारी मिली है। उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी। पूछताछ में फिरोज ने बताया है कि उसे 20 हजार रुपये प्रतिमाह कर्ज चुकाना है। उसने समूह से कर्ज ले रखा है। इसके लिए वह लगातार रंगदारी मांगता था और कर्ज चुकाता था।

Palamu Latest News Today