Breaking :
||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल
Friday, April 26, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंडरांची

शूटर ने कहा हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान के कहने पर सुषमा बडाईक को मारी थी गोली

दानिश रिजवान समेत तीन आरोपी भेजे गये जेल

रांची : रांची पुलिस ने चर्चित सुषमा बड़ाईक गोलीकांड का शनिवार को खुलासा करते हुए कहा कि दानिश रिजवान के इशारे पर सुषमा बड़ाईक को गोली मारी गयी थी। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में दानिश रिजवान, फरहान और मो मुदस्सिर शामिल हैं। इनके पास से वारदात में प्रयुक्त बाइक बरामद कर ली गयी है। तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

एसएसपी किशोर कौशल ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 13 दिसंबर को सुषमा बड़ाईक को अरगोड़ा के सहजानंद चौक के पास गोली मारकर हत्या करने का प्रयास किया गया था। सुषमा के भाई सिकंदर के बयान पर मामला दर्ज किया गया था। एसएसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसआईटी टीम का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि दानिश रिजवान हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं। उसके खिलाफ बिहार के आरा और पटना में नौ मामले दर्ज हैं जबकि फरहान के खिलाफ यूपी में तीन मामले दर्ज हैं।

एसएसपी ने बताया कि पूछताछ में शूटर फरहान ने बताया कि वह कई साल से सलीम-शोहराब-रुस्तम गिरोह का सक्रिय सदस्य है। लखनऊ में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है। साल 2020 में उसकी बहन अमरीन की शादी हम के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान के साथ बिहार के आरा निवासी हुई थी। फरहान ने पूछताछ में बताया कि जीजा दानिश ने उसे रुपये देने की पेशकश की थी। हथियारों और वाहनों की व्यवस्था करने की बात कही। वह इस काम के लिए तैयार हो गया। इसके बाद उन लोगों ने घटना को अंजाम दिया।

एसएसपी ने बताया कि एसआईटी टीम में हटिया डीएसपी राजा मित्रा, थाना प्रभारी विनोद कुमार दारोगा संजय कुमार यादव, रोहित कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।