Sunday, February 9, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार: नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 में खुला सप्लाई वाटर कनेक्शन का पाइप, रोजाना हजारों लीटर पीने का पानी हो रहा बर्बाद

Supply water connection pipe opened

लातेहार : लातेहार नगर पंचायत क्षेत्र के अंबाकोठी देवी मंडप रोड मोहल्ला (वार्ड नंबर 10) में हरिवंश राम के घर के पास सप्लाई वाटर कनेक्शन का पाइप खुल गया है। जिससे रोजाना हजारों लीटर पीने का पानी बहकर यूं ही बर्बाद हो रहा है। यह स्थिति करीब एक माह से बनी हुई है।

इसकी शिकायत वार्ड पार्षद वीरेंद्र पासवान ने कई बार नगर पंचायत के कर्मियों व पदाधिकारियों से की है, लेकिन विभाग इसे दुरूस्त कराने के प्रति पूरी तरह उदासीन है।

खुला कनेक्शन पाइप दिखाते लोग

वार्ड पार्षद वीरेंद्र ने बताया कि मेरी शिकायत पर विभाग के कनीय अभियंता संदीप बेदिया उक्त स्थल पर पहुंचकर स्थिति से अवगत हुए थे, लेकिन उनके द्वारा भी अब तक कोई कारगर पहल नहीं की गई। नतीजतन, एक माह से रोजाना पीने का पानी बहकर पास के खेतों में जमा हो रहा है।

मोहल्लावासी राजन प्रसाद, हरिवंश राम, राजबल्लम प्रसाद, नागो प्रजापति, वीरेंद्र पासवान, उपेंद्र पासवान, हनुमान अग्रवाल आदि कहते हैं कि इस मोहल्ले में दो-दो वार्ड पार्षद एवं एक नपं कर्मी का घर भी स्थित है, बावजूद इसके एक माह में वाटर सप्लाई का पाइप दुरूस्त नहीं होना चिंतनीय है।

सरकार और प्रशासन लाखों रूपए खर्च कर “जल ही जीवन है” का संदेश देकर प्रचार-प्रसार के माध्यम से आम आदमी को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रही है, लेकिन उनके ही नुमाइंदे पेयजल के उपयोगिता एवं महत्व को नहीं समझ पा रहे हैं, जो चिंतनीय व हास्यास्पद है।

मोहल्लेवासियों ने जिले के उपायुक्त अबु इमरान से वाटर सप्लाई पाइप को अविलंब दुरूस्त कराने की मांग की है।