Breaking :
||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…||पलामू: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 लोग घायल, सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों में रोष||पलामू: मजदूरों को ले जा रही पिकअप वैन पलटी, एक की मौत, दस से अधिक घायल, सड़क जाम||झारखंड में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी, 30 अप्रैल तक घर से नहीं निकलने की चेतावनी||लातेहार: टैंकर और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक सवार घायल, हेलमेट ने बचायी जान||चतरा लोकसभा: भाजपा प्रत्याशी कालीचरण सिंह ने दाखिल किया नामांकन, प्रदेश के कई बड़े नेता हुए शामिल||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद
Saturday, April 27, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरपलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

लातेहार: बालूमाथ में साल के पहले ही दिन से शुरू हो गया सड़क हादसों का सिलसिला, चार अलग-अलग हादसों में 6 घायल

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : जिले के बालूमाथ थाना क्षेत्र में साल के पहले दिन से ही सड़क हादसों का सिलसिला शुरू हो गया। साल में शायद ही कोई ऐसा दिन होगा जब इस इलाके में सड़क हादसा न हुआ हो। इस क्षेत्र में सड़क हादसे कम होने के बजाय बढ़ते ही जा रहे हैं। इसको लेकर प्रशासन भी गंभीर नहीं है। सड़क हादसों को रोकने के नाम पर वाहनों की जांच, हेलमेट की जांच कर खानपूर्ति की जाती है। इस दिशा में अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है, जिससे सड़क हादसों को रोका जा सके।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

इधर, साल के पहले ही दिन बालूमाथ थाना क्षेत्र में हुए चार अलग-अलग सड़क हादसे में छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।

पहली घटना बालूमाथ प्रसाद पेट्रोल पंप के समीप की है जहां दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक पर सवार रमेश गंझू 30 वर्ष पिता करीमन गंझू ग्राम सोपराम थाना बालूमाथ एवं उसके रिश्तेदार विकास गंझू ग्राम जबड़ा जिला चतरा जबकि दूसरे बाइक पर सवार विकास टाना भगत 24 वर्ष पिता मंगरा टाना भगत ग्राम कल्याणपुर थाना टंडवा घायल हो गये।

सभी घायलों को आसपास के ग्रामीणों की मदद से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टर सुरेश राम सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया। बताया जाता है कि रमेश व विकास एक बाइक पर सवार होकर पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेकर आ रहा था इसी बीच विपरीत दिशा से अपने घर कल्याणपुर टंडवा जा रहा इसी बीच दोनों बाइकों की अंग्रेजी शराब दुकान के सामने सीधी टक्कर हो गयी।

वहीं दूसरी घटना साल्वे रोड के समीप की है। जहां प्रदीप कुमार रवि 25 वर्ष ग्राम कुसामहा भाट-चतरा व सतीश कुमार 28 वर्ष ग्राम भाट-चतरा दोनों एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर बालूमाथ से अपने घर जा रहा था इसी बीच साल्वे रोड के समीप असंतुलित होकर गिर गया। आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज किया गया।

वहीं तीसरी घटना बरियातू ग्राम की है, जहां नव वर्ष के अवसर पर बरियातू थानां का चौकीदार दिनेश्वर राम मांस का सेवन कर रहा बता इसी बीच मांस उसके गर्दन में फंस गया। जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी। परिजनों ने आनन-फानन में उसे बालूमाथ अस्पताल लाया। जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए रिम्स रेफर कर दिया गया।

वह चौथी घटना बालूमाथ झावर मार्ग पर हुई, जहां पर बालूमाथ थाना सीमा क्षेत्र से सटे हेरहंज थाना क्षेत्र के शेरका ग्राम निवासी जगरनाथ साव की पत्नी कुंती देवी घायल हो गयी। जिसका इलाज बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया।

बताया जाता है कि सभी हादसे नव वर्ष के अवसर पर शराब के नशे में जश्न मनाने के दौरान हुई हैं।