महिला समाजसेवी की ट्वीट पर मंत्री ने लिया संज्ञान, खराब पड़े जलमीनार को ठीक कराने का निर्देश
Minister took cognizance
शशिशेखर/बरवाडीह
लातेहार : बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मंगरा पंचायत के अमडीहा ग्राम अंतर्गत प्रेम परहिया के घर के पास बीते कई माह से लगाया गया जल मीनार खराब पड़ा है। जिसकी जानकारी स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा प्रखंड की महिला समाजसेवी और अपना अधिकार अपना सम्मान मंच की सचिव संतोषी शेखर को दिया।
संतोषी शेखर के द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए पंचायत की मुखिया आशा देवी को संज्ञान में दिया गया। मुखिया ने जलमीनार की मररमती लेकर कई बार पीएचडी विभाग को सूचना दी गई। लेकिन विभाग के द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया।

जिसके बाद संतोषी शेखर ने ट्विटर के माध्यम से पूरे मामले की जानकारी राज्य के मुख्यमंत्री, पीएचडी मंत्री, मंत्री हफ़िजूल हसन, मंत्री चम्पई सोरेन समेत कई अन्य मंत्रियों और जिले के उपायुक्त को अवगत कराया।
जिस पर जिले के खेल मंत्री हाफिजुल हसन के द्वारा मामले में संज्ञान लेते हुए जिले के उपायुक्त अबु इमरान को खराब जल मीनार की समस्या पर संज्ञान लेते हुए समाधान करने का निर्देश दिया है। इस पर जिले के उपायुक्त ने मामले में अभिलंब संज्ञान लेते हुए जल मीनार की मरम्मत कराने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया है।
श्रीमती सन्तोषी शेखर ने बताया कि क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आम लोगों को भी अपनी जवाबदेही निभानी चाहिए। मैंने अपनी जवाबदेही निभाने का प्रयास किया है। जिस पर राज्य के मंत्री महोदय के द्वारा संज्ञान लेने का काम किया है। इसके लिए राज्य के मंत्री हफीजुल हसन जी के हम सभी आभारी हैं।
अब देखना है कि मंत्री के संज्ञान लेने और उपायुक्त के निर्देश पर कब तक इस समस्या को दूर करने का प्रयास किया जाता है।
Minister took cognizance
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar