युवक ने भटकी हुई बच्ची को परिजनों से मिला कर दिया मानवता का परिचय
शशि शेखर/बरवाडीह
लातेहार : बरवाडीह रेलवे कॉलोनी निवासी दीपक राज दीपू ने शुक्रवार को मानवता का परिचय देते हुए अपने परिवार से बिछड़े 3 वर्षीय छोटी बच्ची को उसके परिवार से मिलाने का पुनीत कार्य किया।
जानकारी के अनुसार आज दोपहर लगभग 1:00 बजे एक नाबालिक 3 वर्षीय बच्ची रेलवे कॉलोनी में भटकते हुए दिखी। जिसे देख दीपक राज दीपू ने उसे अपने घर के आंगन में बिठाया और उसका नाम और घर का पता पूछने का प्रयास किया। जहां बच्चे रोते हुए सिर्फ अपने गांव का नाम चपरी ही बता पा रही थी।
जिसके बाद दीपक राज दीपू के द्वारा उस बच्ची को अपनी मोटरसाइकिल में बिठाकर पूरे बाजार बस स्टैंड रेलवे स्टेशन में ले जा कर लोगों से उस बच्ची की पहचान कराने का प्रयास किया। जिसके बाद उस बच्ची को लेकर चपरी गाँव मे जाकर लोगो से उसकी पहचान कराने का प्रयास किया। जहाँ चपरी निवासी पप्पू पासवान की मदद से उस बच्ची के घर का पता लगाया गया औऱ उसके घर ले गये।
बच्ची की पहचान गांव के स्वर्गीय गुरदी भुईया की पुत्री के रूप में हुई। जिसका नाम रूबी है, जो मां के साथ बाजार जाने के क्रम में उसके पीछे-पीछे घर से निकली थी और भटक गई थी।
वही परिजनों ने बताया कि इसके पिता की मौत मुंबई में ट्रेन से कटकर हो गई थी। जिसके बाद से घर की आर्थिक स्थिति भी खराब हो चुकी है। परिजनों ने घर में बच्ची के वापस आने पर खुशी जाहिर करते हुए दीपक राज दीपू का आभार व्यक्त किया है।