वार्ड सदस्य के द्वारा सूचना मांगे जाने पर नहीं हो रही सुनवाई, लगाया अनियमितता का आरोप
गोपी कुमार सिंह/लातेहार
garu block news
लातेहार: जिले के गारू प्रखंड में भ्रष्टाचार का आलम यह है कि वार्ड सदस्य के द्वारा एक ही सूचना को कई बार मांगा जा चुका है. लेकिन अबतक सूचना उपलब्ध नही कराई गई है. इससे आप सहज ही अंदाजा लगा सकते है कि सूचना नही देने के पीछे का मुख्य कारण क्या हो सकता है.
दरअसल गारू प्रखंड के रूद पंचायत अंतर्गत सीमाखास की वार्ड सदस्य सुशाना देवी रूद पंचायत में हुए 14वें व 15वें वित्त से विकास कार्य में कितनी राशि खर्च हुई है. खर्च हुई राशि की ग्रामवार सूची की मांग के बार कर चुकी है. लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी अबतक इस पूरे मामले पर कोई सुनवाई नही हुई है.

इसके अलावा पंचायत में संचालित विकास योजनाओं को पंचायत सचिवालय में दीवाल लेखन की भी मांग कर चुकी है. लेकिन इसपर भी प्रशासन ने गंभीरता नही दिखाई। जबकि ग्रामीण विकास विभाग यानी पंचायती राज का यह स्पष्ट आदेश है कि पंचायत में संचालित विकास योजनाओं की पूरी जानकारी सचिवालय में दीवाल लेखन के माध्यम से सार्वजनिक रखना है. लेकिन ऐसे तमाम आदेशों की अवहेलना करना और इससे बचकर निकल जाना प्रशासनिक अधिकारियों को बखूबी आता है.
पंचायत में मनमानी का आलम है कि यही ख़त्म नही होती है यहां कार्यकारिणी की बैठक भी पिछले लंबे समय से नही हुई है. इससे साफ है की सरकार द्वारा जारी नियमों की अनदेखी प्रखंड और पंचायत स्तर पर पड़े पैमाने पर किया जा रहा है. लेकिन इसकी न कोई सुध लेने वाला है न ही कोई नकेल कसने की जरूरत दिखा रहा है.
कार्यकारिणी की बैठक को लेकर वार्ड सदस्य सुशाना देवी पहले भी कई बार शिकायत कर चुकी है. लेकिन हर बार नजरअंदाज कर दिया जाता है. उक्त मामले की लिखित शिकायत वार्ड सदस्य सुशाना देवी ने सरकार आपके द्वार कार्यक्रम, गारू प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड प्रमुख, जिला परिषद, लातेहार डीसी समेत अन्य उच्च अधिकारियों से कर चुकी है. लेकिन पूरे मामले पर पदाधिकारी मूकदर्शक बने हुए है.
इधर, वार्ड सदस्य सुशाना देवी के पति शान्तु लकड़ा ने पंचायत में भारी अनियमितता का आरोप लगाते हुए कहा अगर एक वार्ड सदस्य को एक सूचना उपलब्ध नही कराई जा रही है, तो एक आम आदमी की मांग पर क्या सुनवाई होती होगी.
garu block news
https://thenewssense.in/category/latehar
https://www.facebook.com/newssenselatehar