Tuesday, February 11, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरबरवाडीहलातेहार

मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना को लेकर शिविर का आयोजन, 20 आवेदन स्वीकृत

Jharkhand CM yojna

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना एवं कल्याण विभाग के तहत चलाई जा रही योजना का लाभ जरूरतमंद लोगों तक पहुंचाने के उद्देश्य सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी राकेश सहाय और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ आशीष रंजन के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

शिविर के माध्यम से मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत कैंसर समेत गंभीर रोगों के इलाज के लिए मिलने वाली सहायता राशि को लेकर जानकारी दी गई। शिविर में 20 से अधिक आवेदनों को स्वीकृत कर जिला भेजा गया।

प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि गंभीर बीमारी के साथ-साथ छोटी-मोटी दुर्घटनाओं को लेकर भी एसटी, एससी, ओबीसी और आर्थिक रुप से कमजोर परिवारों को आर्थिक सहायता कल्याण विभाग के माध्यम दिया जाता है। ऐसे जरूरतमंद लोगों को योजना का लाभ मिले इसको लेकर लोगों को जागरूक करना चाहिए।

मौके पर डॉ विनोद सुरीन, एमपीडब्ल्यू युवराज सिंह, राजेश चंद्र सिंहा, संजय कुमार, सुधीर कुमार, लालमुनि देवी समेत प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से आए ग्रामीण और स्वास्थ विभाग के सहिया समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Jharkhand CM yojna

https://thenewssense.in/category/latehar

https://www.facebook.com/newssenselatehar