Thursday, November 7, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

बालूमाथ में CCL कर्मियों पर मधुमक्खियों का हमला, इंजीनियर समेत तीन घायल, एक गंभीर, रेफर

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र स्थित CCL की तेतरियाखाड़ कोलियरी परिसर में बिजली के खंभे हटाते समय मधुमक्खियों के हमले में सीसीएल के तीन कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गये।

घायलों में कोलियरी के सीसीएल कर्मी इंजीनियर बिट्टू कुमार, फोरमैन अरविंद कुमार व राजकुमार टाना भगत शामिल हैं।

सभी घायलों का इलाज बालूमाथ सीएचसी में डॉ अशोक कुमार एवं डॉक्टर पुरुषोत्तम कुमार के द्वारा संयुक्त रुप से की गई। लेकिन इंजीनियर बिट्टू कुमार की स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए CCL की गांधी नगर अस्पताल रांची रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार उक्त सीसीएल कर्मी कोलियरी परिसर में लगे बिजली के खंभों को हटाने का कार्य कर रहे थे। इस दौरान बिजली के पोल में लगे मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया। जिससे तीन कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए।