Golden Opportunity To Join Army: रांची में 27 जुलाई से 10 अगस्त तक सेना भर्ती रैली
Ranchi Army Recruitment Rally
रांची : राज्य के लिए वर्ष-2024-25 के लिए सेना भर्ती रैली 27 जुलाई से 10 अगस्त तक रांची के खेलगांव में आयोजित हाेना है। इसकी तैयारी जोर शोर से शुरू हो गयी है। सेना भारती कार्यालय रांची और जिला प्रशासन के साथ मिलकर ग्राउंड और रेस्ट एरिया, मार्शलिंग, रन ट्रैक, डॉक्यूमेंटेशन, मेडिकल का चयन पूर्व में ही कर लिया गया है।
इसी क्रम में रविवार को रांची निदेशक सेना भर्ती कर्नल विकास भोला ने एसएसपी चन्दन कुमार सिन्हा से उनके आवासीय कार्यालय में मुलाकात कर खेलगांव स्पोर्ट काम्प्लेक्स में होने वाली रैली के दौरान सुरक्षा, भर्ती के दौरान दलालों की पहचान कर उनपर कानूनी कार्रवाई करने, रैली में शामिल अभ्यर्थी का पुलिस वेरिफिकेशन रैली स्थल पर करने की मांग की, जिसपर एसएसपी ने आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन से जो मदद की आवश्यकता होगी, उसे पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे।
सेना भर्ती के निदेशक कर्नल विकास भोला ने कहा कि भारतीय सेना में बहाली को लेकर झारखंड के युवाओं के लिए शानदार मौका है। सभी अभ्यर्थियों और उनके परिजनों को दलालों से सावधान रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि उन दलालों से भी सावधान रहें जो इच्छुक रंगरूटों का फायदा उठाने की कोशिश करते हैं। भर्ती प्रक्रिया पर उनका कोई प्रभाव नहीं है। स्वतंत्र, निष्पक्ष और योग्यता आधारित भर्ती है। उनके झूठ और झूठे आश्वासनों में मत फंसिए। वे भर्ती की गारंटी देने का दावा कर सकते हैं, लेकिन इसकी सूचना तुरंत पुलिस या रैली अधिकारियों को दें।
विकास भोला ने कहा कि याद रखें, आपकी योग्यताएं और क्षमताएं ही आपके चयन का निर्धारण करेंगी। अयोग्य उम्मीदवारों को आगे बढ़ाने के लिए कोई भी कठोर और स्वचालित प्रक्रिया को नहीं बदल सकता। सतर्क रहें और दलालों को अपने सपनों का शोषण न करने दें। झारखंड के सभी 24 जिलों के पात्र उम्मीदवारों (पुरुषों) के लिए 27 जुलाई 2024 से रांची के होटवार स्थित खेलगांव परिसर के रनिंग ट्रैक में सेना भर्ती रैली आयोजित की जायेगी। रैली के लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस परीक्षा के शॉर्टलिस्ट किये गये उम्मीदवारों को 09 जुलाई 2024 को उनके पंजीकृत ई-मेल आईडी पर भेज दिये गये हैं। उम्मीदवार ज्वाइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अपने पंजीकृत खाते से रैली एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Ranchi Army Recruitment Rally