Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Monday, May 6, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरउत्तरी छोटानागपुरझारखंड

चतरा के पांच अफीम तस्कर हजारीबाग में गिरफ्तार

हजारीबाग : लोहसिंघना थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के ओकनी तालाब के पास से पांच अफीम तस्करों को पकड़ा है। गुरुवार को इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ओकनी तालाब के पास चतरा से कुछ तस्कर अफीम लेकर घूम रहे हैं। पुलिस ने छापेमारी दल का गठन कर छापेमारी अभियान चलाया। पुलिस को पांच लोग बाइक पर बैठे दिखे। पुलिस को देख वह भागने लगे। पुलिस ने पांचों को खदेड़कर पकड़ लिया। पकड़ने के बाद इनकी तलाशी ली गयी तो इनके पास से 3.20 किलो ग्राम अफीम बरामद की गयी।

उन्होंने बताया कि चतरा से अफीम लेकर तस्कर हजारीबाग से कहीं और बेचने वाले थे। पकड़े गये तस्करों के नाम सुखराम मुंडा, हरीश कुमार, अभिषेक कुमार, निकेतन कुमार है। सभी चतरा जिले के पथलगड्डा के बताये गये हैं। इनके पास से पुलिस ने तीन बाइक, पांच मोबाइल, एक वेट मशीन बरामद की है।

Hazaribagh opium smugglers arrested