Breaking :
||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन||गुमला: सिसई थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान||पलामू: माओवादी राजेन्द्र भुइयां समेत दो गिरफ्तार, भरठुआ बंदूक समेत अन्य सामान बरामद||रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, 28 मार्च को कांग्रेस में हुए थे शामिल||चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पायेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…||पलामू: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 लोग घायल, सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों में रोष||पलामू: मजदूरों को ले जा रही पिकअप वैन पलटी, एक की मौत, दस से अधिक घायल, सड़क जाम||झारखंड में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी, 30 अप्रैल तक घर से नहीं निकलने की चेतावनी
Sunday, April 28, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरझारखंड

परीक्षा में फेल होने पर गुस्साए छात्रों ने शिक्षक व क्लर्क को पेड़ से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

दुमका : गोपीकंदर थाना क्षेत्र के अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ स्कूली बच्चे कुछ लोगों को पेड़ से बांधे हुए हैं। पुलिस ने कहा कि वीडियो में बंधे लोग स्कूल के शिक्षक और क्लर्क हैं। बच्चों ने उन्हें बांधकर पीटा। बच्चों का आरोप है कि स्कूल के शिक्षक ने उन्हें प्रैक्टिकल में कम अंक दिए हैं।

गोपीकंदर थाना क्षेत्र के शासकीय अनुसूचित जनजाति आवासीय विद्यालय के नौवीं कक्षा के 11 छात्रों ने परीक्षा में डीडी ग्रेड प्राप्त किया है। डीडी ग्रेड को फेल के बराबर माना जाता है। पुलिस ने बताया कि नतीजे आने के बाद अनुत्तीर्ण बच्चों ने गुस्सा किया और शिक्षक को पेड़ से बांध दिया।

स्कूल प्रशासन ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। गोपीकंदर थाने के थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने स्कूल प्रशासन से संपर्क किया। स्कूल के शिक्षकों ने कोई शिकायत करने से इनकार कर दिया।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि वे शिकायत कर किसी भी बच्चे का भविष्य खराब नहीं करना चाहते। पुलिस ने बताया कि बंधे हुए शिक्षक का नाम सुमन कुमार और क्लर्क का नाम सोनाराम है। अभी तक शिक्षक और क्लर्क दोनों ने कोई शिकायत नहीं की है।

गोपीकंदर प्रखंड बीडीओ अनंत झा ने बताया कि स्कूल में करीब 200 बच्चे हैं। शिक्षकों को बांधने की घटना में लगभग अधिकांश बच्चे शामिल हैं। बीडीओ ने बताया कि जिस शिक्षक को बांधकर पीटा गया वह पहले विद्यालय का प्रधानाध्यापक था। उन्हें उस पद से हटा दिया गया था।

स्कूल में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए नौवीं और दसवीं कक्षा को निलंबित कर दिया गया है। बच्चों का आरोप है कि उसके शिक्षक ने जानबूझकर उन्हें कम अंक दिए। उन्होंने क्लर्क को इसलिए बांध दिया क्योंकि क्लर्क ने उनके कम नंबर ऑनलाइन अपलोड कर दिए।

स्कूल प्रबंधन बच्चों के प्रैक्टिकल का नंबर दिखाने में नाकाम रहा। प्रबंधन बच्चों के नंबर अपलोड करने की तारीख भी नहीं बता सका। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि बच्चे थ्योरी में फेल हुए हैं या प्रैक्टिकल में।