Breaking :
||चतरा से कांग्रेस उम्मीदवार केएन त्रिपाठी 30 को करेंगे नामांकन||चतरा से भाजपा उम्मीदवार कालीचरण सिंह 26 को दाखिल करेंगे नामांकन||पलामू लोकसभा: अंतिम दिन तीन उम्मीदवारों ने किया नामांकन, कुल 11 ने भरा पर्चा||पलामू में 490 ग्राम अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, कैश समेत अन्य सामान बरामद||झारखंड में दो IPS अधिकारियों का तबादला, अधिसूचना जारी||पलामू में देशी पिस्तौल के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, जेल||पलामू: हाथों की मेहंदी का रंग उतरने से पहले ही उजड़ गया मांग का सिन्दूर, शादी के छह दिन बाद ही दूल्हे की सड़क हादसे में मौत||पलामू: महुआ चुनने गयी दो सगी बहनों की नदी में डूबने से मौत, आक्रोश||पलामू: दो ऑटो की टक्कर में एक महिला की मौत, शादी समारोह से लौट रहे एक ही परिवार के नौ घायल||पलामू: दो अलग-अलग सड़क हादसों में एक युवक की मौत, पंद्रह घायल
Friday, April 26, 2024
BIG BREAKING - बड़ी खबरचंदवापलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत के बाद रिम्स में इलाज के दौरान महिला ने भी तोड़ा दम

मुकेश कुमार सिंह/चंदवा

लातेहार : जिले के चंदवा प्रखंड से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां झोलाछाप डॉक्टर के गलत इलाज से जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गयी। मामला चंदवा प्रखंड के लाधूप पंचायत के भरी गांव का है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मिली जानकारी के अनुसार भरी गांव निवासी जागेश्वर गंझू की पत्नी रीना देवी 9 महीने की गर्भवती थी। जिसका इलाज झोलाछाप डॉक्टर देनी साव ने किया। इस दौरान उसके बच्चे की मौत गर्भ में ही हो गयी। जिसके बाद से महिला की हालत भी चिंताजनक बनी हुई थी। गर्भवती रीना देवी ने मरने से पहले खुद यह बात बतायी थी।

रीना देवी की चाची सास ने बताया कि हमलोग को बिना बताये रीना देवी ने देनी साव से इलाज कराया था। जिससे उसके 9 माह के बच्चे की पेट में ही मौत हो गयी। गांव की महिला ने किसी तरह पेट से मृत बच्चे को बाहर निकाला। इसके बाद उसे दफनाया गया। इधर, बच्चा होने के बाद रीना देवी की हालत काफी गंभीर नजर आ रही थी।

रीना के पति जागेश्वर गंझू उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे चंदवा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आया। उसे देख डॉ. नंद कुमार पांडेय ने लातेहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में करीब एक सप्ताह तक चले इलाज के बाद रीना की हालत में सुधार नहीं होने पर लातेहार सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने भी रीना को रिम्स रेफर कर दिया। जहां तीन दिन पहले इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गयी।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

वहीं गलत इलाज के बाद हालत बिगड़ने पर झोलाछाप डॉक्टर देनी साव द्वारा किसी तरह की कोई आर्थिक मदद नहीं की गयी, जिससे जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गयी।

इधर, जानकारी मिलने के बाद लातेहार सीएस डॉ. दिनेश कुमार ने कहा कि हमारी टीम मृतक के घर जाकर परिजनों से मिलेगी और जांच करेगी। उसके बाद झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।