Wednesday, February 12, 2025
BIG BREAKING - बड़ी खबरलातेहार

लातेहार: डीलर पर लगे आरोपों का एसडी व डीएसओ ने की जांच, मांगा स्पष्टीकरण

दोषी पाऐं जाने पर जन वितरण दुकानदार के लाइसेंस को रद्द करने की कही बात

लातेहार : गारू प्रखंड अंतर्गत कबरी गांव के ग्रामीणों ने उपायुक्त से मुलाकात कर जन वितरण दुकानदार पर राशन देने में अनियमितता एवं दुर्व्यवहार को लेकर लगाए गए आरोप एवं उपायुक्त के द्वारा जांच कमेटी गठित कर जांच को लेकर दिए गए थे।

उपायुक्त के निर्देश पर एसडीओ शेखर कुमार एवं डीएसओ बंधन लांग के द्वारा त्वरीत कार्रवाई करते हुए जनवितरण दुकानदार के खिलाफ लगे आरोप की जांच आरंभ कर दिया गया। एसडीओ एवं डीएसओ के द्वारा जन वितरण दुकानदार से स्पष्टीकरण किया गया।

एसडीओ शेखर कुमार ने बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर जन वितरण दुकानदार वीरेन्द्र राम पर लगे आरोपों की जांच की जा रही है,उन्होंने बताया कि ग्रामीणों से पुछताछ के बाद जन वितरण दुकानदार से विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।