Breaking :
||झारखंड: स्कूल भवन के निर्माण व मरम्मत कार्य में लगे अभियंताओं को 30 जून तक हर हाल में कार्य पूरा करने का निर्देश, नहीं तो…||झारखंड की चार सीटों पर 63.14 फीसदी वोटिंग, सबसे ज्यादा सिंहभूम और सबसे कम पलामू में मतदान||पलामू में 59.99 फीसदी वोटिंग, नौ प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में बंद||कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की के खिलाफ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज||पलामू में एकतरफा वोटिंग को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प||लातेहार की चुनावी सभा में मोदी पर जमकर बरसे कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे||पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की जमानत याचिका खारिज||रांची में कार से 4.56 लाख रुपये बरामद, तीन हिरासत में||पलामू में 64 लाख रुपये के स्प्रिट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार||यदि आपके पास नहीं है वोटर आईडी कार्ड तो भी कर सकेंगे मतदान, जानिये कैसे
Tuesday, May 14, 2024
पलामू प्रमंडललातेहार

लातेहार: हेमंत सरकार के खिलाफ भाजपा का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन, कहा- विफलताओं और वादाखिलाफी के चार साल

लातेहार : भाजपा नेताओं ने गुरुवार को जिला अध्यक्ष हरिकृष्ण सिंह के नेतृत्व में लातेहार समाहरणालय के समक्ष हेमंत सरकार के खिलाफ आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा नेताओं ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नक़ल उतारने और मजाक उड़ाने के मामले पर भी विरोध जताया। इसके बाद राज्यपाल के नाम का ज्ञापन उपायुक्त को सौंपा गया।

इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस द्वारा भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल करना काफी निंदनीय है।

लातेहार, पलामू और गढ़वा की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

भाजपा जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक हरिकृष्ण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि राहुल गांधी के माध्यम से देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का अपमान कर कांग्रेस पार्टी ने अपनी विकृत मानसिकता का परिचय देकर जनता के सामने अपना असली चेहरा पेश किया है। झूठे वादे कर हेमंत सरकार राज्य की सत्ता पर काबिज है, राज्य की जनता देख रही है। यह सरकार महिलाओं पर अत्याचार, युवाओं के साथ विश्वासघात, आदिवासी महिलाओं पर अत्याचार, राज्य में कानून व्यवस्था खराब करने और तुष्टिकरण की राजनीति करने वाली सरकार है। हेमंत सरकार की 4 साल की विफलताओं और वादाखिलाफी ने आम जनता, युवाओं, महिलाओं, किसानों, दलितों और आदिवासियों को आंदोलन करने पर मजबूर कर दिया है।

इस दौरान भाजपा नेताओं ने एकजुट होकर भ्रष्ट हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव पंकज सिंह ने किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष छोटू राजा ने किया।

गौरतलब हो कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नक़ल उतारने और मजाक उड़ाने के मामले को भाजपा ने गंभीरता से लिया है। इस मुद्दे पर भाजपा के द्वारा पूरे राज्य में विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।