Breaking :
||खबर का असर: बारियातू में तालाब से मिले वोटर आईडी कार्ड मामले में पोस्ट मास्टर और पोस्टमैन निलंबित||पलामू: सड़क पर खड़े हाइवा में ट्रक ने मारी टक्कर, चालक और खलासी की मौत||8 मई को तेजस्वी यादव पलामू में करेंगे चुनावी सभा||लातेहार: तीन साल से फरार चल रहे तीन वारंटियों के घर पुलिस ने चिपकाया इश्तेहार||कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान से मिला नोटों का पहाड़ : बाबूलाल मरांडी||अपडेट: नौकर के घर से अब तक मिले 40 करोड़ से ज्यादा कैश, नोट गिनते-गिनते मशीन खराब||Video: ED की दबिश, मंत्री आलमगीर के PS के नौकर के घर से मिला नोटों का ढेर||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा
Tuesday, May 7, 2024
गारूलातेहार

सोलर जलमीनार खराब होने से ग्रामीणों के सामने पेयजल की समस्या, झामुमो अध्यक्ष ने की मरम्मत कराने की मांग

गोपी कुमार सिंह/गारू

लातेहार : ज़िले के गारू प्रखंड अंतर्गत रुद पंचायत के सीमाख़ास गांव में वनरक्षी आवास के समीप मुखिया मद की राशि से बनाया गया सोलर आधारित जलमीनार विगत एक माह से ख़राब पड़ा हुआ है। लेकिन इसके समाधान के लिए जनप्रतिनिधि कोई भी पहल करते हुए नजर नही आ रहे है। लिहाज़ा एक माह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद अबतक सोलर आधारित जल मीनार को दुरुस्त नही कराया जा सका है। सोलर वाटर टावर फेल होने से करीब 25 घरों के सैकड़ों आदिवासी परिवारों को पीने के पानी, कपड़े धोने और अन्य कामों के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है।

दूषित पानी पीने को विवश हैं ग्रामीण

इस संबंध में गांव के ग्रामीण अनिल यादव, रौशन बाड़ा, स्वाति टोप्पो, अनिता देवी, सुमन देवी, ललिता देवी समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि जबतक सोलर आधारित जलमीनार ठीक था। तब तक हमलोगों को पानी के लिए काफी सहूलियत हो रही थी। लेकिन इसके ख़राब हो जाने के कारण काफी दूर से पानी लाना पड़ता है। वह पानी भी मटमैला होता है। जिसे पीने से कई तरह की बीमारियां होने की आशंका बनी रहती है। लेकिन गांव की इस समस्या को लेकर मुखिया, प्रखंड प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधि गंभीर दिखाई नही दे रहे है। लिहाज़ा ग्रामीणों को पीने का पानी समेत दूसरे कार्यो के लिए दो-चार होना पड़ रहा है।

झामुमो प्रखंड अध्यक्ष ने ली ग्रामीणों की सुध

इधर, ग्रामीणों की इस समस्या का सुध लेने पहुचे झामुमो के गारू प्रखंड अध्यक्ष तौकीर उर्फ मंटू मिया ने कहा यह बहुत ही गंभीर मश्ला है। इसके खराब होने से लगभग 25 घरों के आदिवासी परिवार प्रभावित है। जिन्हें पीने के पानी के लिए काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। तौकीर मिया ने प्रखंड प्रशासन से मांग की है कि उक्त सोलर आधारित जलमीनार को दुरुस्त कर ग्रामीणों को पेयजल के लिए हो रही समस्या को दूर किया जाए।

झामुमो प्रखंड अध्यक्ष तौकीर उर्फ मंटू मिया

सरकार को कोई खतरा नही है, मुख्यमंत्री की विदाई असम्भव

वहीं झामुमो के प्रखंड अध्यक्ष तौकीर उर्फ मंटू मिया ने सरकार के ऊपर मंडरा रहे खतरे के सवाल पर कहा सरकार को कोई खतरा नही है। मुख्यमंत्री का विदाई असम्भव है। भाजपाई मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की लोकप्रियता से घबरा गये है। इसलिए सरकार को अस्थिर करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अजमा रहे है। लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड वासियों की शान है। झामुमो पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता विपक्ष की हर चाल का सामना करने के लिए चट्टान की तरह खड़े है। भाजपा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर सरकार को अस्थिर करना चाहती है, जो सम्भव नही है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें