Breaking :
||Video: ED की दबिश, मंत्री आलमगीर के PS के नौकर के घर से मिला नोटों का ढेर||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज
Monday, May 6, 2024
बरवाडीहलातेहार

पलामू टागर रिजर्व क्षेत्र से 18 सागवान के बोटे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, दो बाइक व नकदी बरामद

शशि शेखर/बरवाडीह

लातेहार : पलामू टाइगर रिजर्व के बेतला नेशनल पार्क क्षेत्र अंतर्गत कचनपुर-अमडीहा मार्ग पर वन विभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पिकअप वैन में लदे 18 सागवान के बोटे समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इसी क्रम में पुलिस ने दो बाइक के अलावा 31 हजार 500 रुपये नकद भी बरामद किये हैं।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की देर रात बरवाडीह एसडीपीओ दिलु लोहरा के निर्देश पर बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार सिंह एवं वनपाल उमेश दुबे ने थाना क्षेत्र के मंगरा पंचायत के कचनपुर गांव के अमडीहा मार्ग पर छापामारी कर एक पिकअप वैन पर लदे 18 पीस सागवान का बोटा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से दो मोटरसाइकिल व नकद 31 हजार 500 रुपये भी बरामद किये हैं।

गिरफ्तार तस्करों में हीरा चौधरी (30) पिता स्व दुखी चौधरी एवं नन्हूक चौधरी (25) पिता गोदानी चौधरी शामिल है। दोनों तस्कर पलामू जिला के कनकारी चैनपुर के रहने वाले हैं।

प्रेसवार्ता में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कचनपुर से अवैध सागवान का बोटा तस्करी किया जा रहा है। जिसके बाद बरवाडीह एसडीपीओ दिलु लोहरा के निर्देश पर एक टीम गठित कर संयुक्त रूप से छापामारी की गयी। इस दौरान दो तस्कर को गिरफ्तार कर लातेहार जेल भेज दिया गया है।

वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि छापामारी के दौरान 18 पीस सागवान का बोटा, एक पिकअप वैन, दो मोटरसाइकिल एवं दोनो तस्कर के पास से 31 हजार 5 सौ रुपया नकद बरामद किया गया है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

वहीं बेतला रेंजर शंकर पासवान ने बताया कि बरवाडीह पुलिस एवं बेतला वन विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापामारी कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। उन्होंने कहा कि जब्त सागवान के बोटे की कीमत लगभग 1 लाख रुपये होगी।

इस छापामारी अभियान में बरवाडीह थाना प्रभारी श्रीनिवास कुमार सिंह, बेलता वनपाल उमेश दुबे के साथ सशस्त्र बल व वनकर्मी शामिल थे।