Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Monday, May 6, 2024
गढ़वाझारखंड

गढ़वा: ओझागुणी के शक में हुई थी मॉर्निंग वॉक पर निकले बुजुर्ग की हत्या, दो गिरफ्तार

गढ़वा : जिले के नगर ऊंटारी थाना क्षेत्र के जंगीपुर गांव में पुलिस ने 60 वर्षीय दसू मेहता हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। ओझागुणी के शक में उसकी हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्याकांड के मास्टरमाइंड इजराइल उर्फ ​​विधायक व सुपारी लेने वाले अरविंद शुक्ला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

एसडीपीओ प्रमोद केशरी ने सोमवार को थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में बताया कि भुजाली और हत्या में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है। हत्या में शामिल तीन अपराधी अभी भी फरार हैं।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

उन्होंने बताया कि 15 सितंबर की सुबह 4.30 बजे मॉर्निंग वॉक पर निकले जंगीपुर निवासी दसू की स्टेशन रोड पर गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी। एसडीपीओ ने बताया कि हत्या का मास्टरमाइंड जंगीपुर निवासी इजराइल उर्फ ​​विधायक है।

आरोपी ने पुलिस को बताया कि दासू ओझा का काम करता था। इससे उनके घर में काफी नुकसान हुआ है। इसी वजह से उनके भाई की भी मौत हो गई। उसे मारने के लिए जतपुरा निवासी अरविंद शुक्ला को मारने के लिए एक लाख रुपए की सुपारी दी गई।

झारखण्ड की ताज़ा ख़बरों के लिए यहाँ क्लिक करें

अरविंद ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया। एसडीपीओ ने बताया कि तीन लोग हिरासत से बाहर हैं। उसकी तलाश की जा रही है।

गिरफ्तार अरविंद के इशारे पर घटना में प्रयुक्त बाइक व भुजाली जटपुरा से बरामद की गयी है। एसडीपीओ ने कहा कि अरविंद का पहले से ही आपराधिक रिकॉर्ड रहा है।