Breaking :
||अपडेट: नौकर के घर से अब तक मिले 40 करोड़ से ज्यादा कैश, नोट गिनते-गिनते मशीन खराब||Video: ED की दबिश, मंत्री आलमगीर के PS के नौकर के घर से मिला नोटों का ढेर||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी
Monday, May 6, 2024
पलामूपलामू प्रमंडल

सतबरवा में लूट की योजना बनाते दो धराये, भेजा गया जेल

पलामू : सतबरवा थाना क्षेत्र के मलय डैम के पास से थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार राय के नेतृत्व में गुप्त सूचना के आधार पर लूट पाट की योजना बना रहे दो अपराधियो को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार अपराधियों में विवेक कुमार चंद्रवंशी और बीरेंद्र भुइयां शामिल है।

पुलिस ने गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक लोडेड देशी कट्टा, एक ज़िंदा गोली, एक बाइक, 4720 रूपया नगद राशि और मोबाइल फोन बरामद किया है। दोनो अपराधियों को लूटपाट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है।

पलामू की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

एसपी चंदन सिन्हा ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मलय डैम के आसपास कुछ अपराधकर्मी लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं। इसी गुप्त सूचना पर सतबरवा थाना प्रभारी ऋषिकेश कुमार राय के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया।

गठित छापामारी दल ने जांच के क्रम में मलय डैम के पास से दो अपराधियों को लूट की योजना बनाते गिरफ्तार कर लिया। इनकी निशानदेही पर पुलिस इस गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चला रही है।