Breaking :
||रांची में बर्ड फ्लू, दो डॉक्टर समेत छह संक्रमित, किया गया क्वारंटाइन||गुमला: सिसई थाने का मुंशी रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार||गढ़वा: सरकारी आवास में फंदे से लटका मिला विशुनपुरा BDO का शव, मानसिक रूप से थे परेशान||पलामू: माओवादी राजेन्द्र भुइयां समेत दो गिरफ्तार, भरठुआ बंदूक समेत अन्य सामान बरामद||रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने छोड़ी कांग्रेस, टिकट नहीं मिलने से थे नाराज, 28 मार्च को कांग्रेस में हुए थे शामिल||चाचा के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो पायेंगे पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कोर्ट ने खारिज की अंतरिम जमानत याचिका||लातेहार: लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने साझा की जानकारी, कहा…||पलामू: बारातियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 12 लोग घायल, सड़क निर्माण कंपनी के खिलाफ ग्रामीणों में रोष||पलामू: मजदूरों को ले जा रही पिकअप वैन पलटी, एक की मौत, दस से अधिक घायल, सड़क जाम||झारखंड में हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी, 30 अप्रैल तक घर से नहीं निकलने की चेतावनी
Sunday, April 28, 2024
झारखंड

सरायकेला: डायन के शक में पोते ने अपनी ही दादी को धारदार हथियार से मार डाला

सरायकेला : सदर थाना क्षेत्र के महादेवपुर गांव के धानो बांध टोला में डायन के शक में पोते ने अपनी ही 85 वर्षीया दादी इला कुंभकार की धारदार हथियार से हत्या कर दी। घटना के बाद पुलिस ने हत्या के आरोपी बुधेश्वर कुंभकार को घर से ही गिरफ्तार कर लिया और मामले की छानबीन कर रही है।

जानकारी के अनुसार आरोपी बुधेश्वर कुंभकार की मां अक्सर बीमार रहती थी। पोता अपनी ही दादी को बीमारी का कारण मानता था और उसे डायन होने का संदेह था। गांव में बुधेश्वर की मां टबुक कुंभकार अपनी सास मृतका इला के साथ रहती थीं।

सोमवार को आरोपी बीमार मां को देखने गया था, तभी रात में किसी बात को लेकर उसकी दादी से कहासुनी हो गई। इसी दौरान उसने घर में रखे सब्जी काटने वाले हथियार से उसके सिर, चेहरे, गले व शरीर के अन्य हिस्सों पर वार कर दादी की हत्या कर दी। आरोपी के चचेरे भाई सुशील कुंभकार ने मंगलवार सुबह उठकर देखा कि दादी खून से लथपथ थी और उसकी मौत हो गई थी।

घटना की जानकारी आरोपी के चचेरे भाई ने ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों द्वारा हत्या की सूचना मुखिया सूर्यमणि हेम्ब्रम को दी गई और पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया, जबकि हत्या के आरोपित को घर से ही गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है।

इस संबंध में सिनी ओपी प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए हत्या के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।