Breaking :
||पलामू के अमित ने इंटर साइंस में झारखंड में प्राप्त किया चौथा स्थान, बना जिला टॉपर||छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में 3 महिला नक्सली समेत 10 नक्सली ढेर||मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा चुनाव में झारखंड का मतदान प्रतिशत बेहतर रहने की जतायी संभावना||पलामू: तेज रफ्तार बोलेरो बाइक सवार को रौंदते हुए पलटा, एक की मौत, महिला समेत छह घायल||लोहरदगा: अनियंत्रित कार पेड़ और ट्रक से टकरायी, दो की मौत, तीन घायल||पलामू लोकसभा: दो उम्मीदवारों ने लिए नाम वापस, अब चुनाव मैदान में नौ प्रत्याशी, चुनाव चिन्ह आवंटित||झारखंड एकेडमिक काउंसिल कल जारी करेगा इंटर का रिजल्ट, यहां देखें||लातेहार: आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष पर FIR दर्ज||पलामू: अपराध की योजना बनाते हथियार के साथ दो बदमाश गिरफ्तार||पलामू में हथियार तस्कर गिरोह का एक सदस्य गिरफ्तार, तीन हथियार बरामद, बिहार से करता था हथियारों की तस्करी
Tuesday, April 30, 2024
रांची

एसडीओ पर आईआईटी की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज

खूंटी : जिला एसडीओ रियाज अहमद के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए एसडीओ को हिरासत में ले लिया है। यह पूरा मामला 2 जुलाई का है और इस मामले को लेकर 4 जुलाई की देर रात खूंटी महिला थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इस बारे में खूंटी एसपी ने मीडिया को जानकारी दी है। एसडीओ प आईआईटी की छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप लगा है।

खूंटी जिले की पुलिस ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के एक अधिकारी को यौन उत्पीड़न के एक मामले में हिरासत में लिया है। एसडीओ रियाज अहमद (आईएएस) के खिलाफ खूंटी थाने में यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया गया है। मामला 2 जुलाई का बताया जा रहा है। घटना की पुष्टि करते हुए खूंटी के एसपी अमन कुमार ने बताया कि आरोपी एसडीओ को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

रांची की ताज़ा ख़बरों के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

एसपी ने बताया कि एक जुलाई की रात एसडीओ ने आईआईटी के छात्रों को अपने आवास पर पार्टी के लिए बुलाया था। जहां सभी ने खाना खाया, जिसमें शराब भी पी गई। उसके बाद पीड़िता और एसडीओ कुछ देर के लिए अलग हो गए। 2 जुलाई की सुबह करीब छह बजे उसने पीड़िता को किस किया और आगे बढ़ने की कोशिश करने लगा। इस दौरान छात्रा वहां से भाग गई और अपने साथियों के साथ एसडीओ आवास से बाहर आ गई।

पीड़ित लड़की हिमाचल प्रदेश की रहने वाली है और मध्य प्रदेश के एक कॉलेज से आईआईटी की पढ़ाई कर रही है। जिले में 20 दिनों से 20 छात्राएं और छात्राएं किसी न किसी प्रशिक्षण के लिए खूंटी में यात्रा कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन को ही किसी कार्यक्रम को लेकर प्रशिक्षण के लिए बुलाया गया था।

फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर केस संख्या 14/22 दर्ज कर लिया गया है और धारा 354(ए) व 509 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और पीड़िता का बयान धारा 164 के तहत दर्ज किया जा रहा है। एसपी ने बताया कि आगे की कार्रवाई की जा रही है।