Breaking :
||7 मई को सोशल मीडिया पर ‘मैं भी इलेक्शन अम्बेसडर’ हैशटैग अभियान, हिस्सा बनने की अपील||चतरा: एंटी क्राइम ऑर्गेनाइजेशन प्रेसिडेंट का बोर्ड लगे गाड़ी से 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद, तीन गिरफ्तार||राहुल गांधी 7 मई को आयेंगे झारखंड, जोबा मांझी और सुखदेव भगत के समर्थन में करेंगे जनसभा||फिर झारखंड आयेंगे पीएम मोदी, चतरा के सिमरिया में 12 और बिरनी में 16 मई को करेंगे जनसभा||रांची लोकसभा: सुबोधकांत सहाय की बेटी यशस्विनी सहाय कल करेंगी नामांकन||रांची: BSNL हेड ऑफिस में लगी भीषण आग, मची अफरा-तफरी||किसी भी हाल में पिछड़ों और दलितों के आरक्षण को छिनने नहीं देंगे: मोदी||इंडी गठबंधन अब वोट जिहाद का ले रहा सहारा : मोदी||लोहरदगा: नाबालिग लड़की के साथ पांच युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, मामला दर्ज||प्रथम JPSC नियुक्ति परीक्षा गड़बड़ी मामले में CBI ने दाखिल किया आरोप पत्र, 37 लोगों को बनाया आरोपी
Monday, May 6, 2024
पलामू प्रमंडलबालूमाथलातेहार

झामुमो नेता दिलशेर खान हत्याकांड की सीबीआई से हो जांच : समसुल खान

शशि भूषण गुप्ता/बालूमाथ

लातेहार : बालूमाथ थाना क्षेत्र के कुसमाही कोल साइडिंग में 24 अप्रैल 2022 को आंधाधुन गोली चला कर अपराधियों द्वारा झामुमो नेता मरहूम दिलशेर खान की निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद जिले के पुलिस अधीक्षक अंजनी अंजन के द्वारा एसआईटी टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

दिलशेर खान के परिजन

लेकिन पीड़ित परिजन पुलिस प्रशासन के अबतक कार्रवाई से पूरी संतुष्ट नहीं है। इसी कड़ी में पीड़ित परिजनों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य सरकार से पूरे मामले को लेकर सीबीआई जांच कराने की मांग करते हुए मुआवजा के रूप में 50 लाख रुपया और दो परिजन को नौकरी देने की मांग की है।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए व्हाट्सप्प ग्रुप ज्वाइन करें

मरहूम दिलशेर खान के पिता प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताते हैं कि मुझे आज भी ऐसा लगता है कि असल कातिल पुलिस की गिरफ्त से अभी भी कोसों दूर है। आखिर मेरे पुत्र को किसके इशारे में हत्या की गई? वह कौन है? मेरे पुत्र का असली कातिल आखिर किस कारण से मेरे पुत्र की हत्या की गई? मेरे पुत्र की हत्या के जिम्मेवारी लेने से क्यों कोई मुंह मोड़ ले रहा है? ऐसे कई सवाल पत्रकार के समक्ष रखा।

लातेहार की ताज़ा ख़बरें देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

उन्होंने आगे कहा कि स्थानीय प्रशासन पूरे परिजन को सुरक्षा दे नहीं तो मुझे अंदेशा है कि कभी भी कोई अनहोनी घटना मेरे और मेरे परिवार के साथ हो सकती है। मरहूम के पिता का यह भी कहना था कि अगर इस हत्याकांड का सरकार सीबीआई जांच करा देती है तो कई चौंकाने तथ्य सामने आ आते।

वहीं चौंकाने वाली बात तो यह है कि हत्या के 50 दिन बीत जाने के बाद भी अबतक पीड़ित परिवार को राज्य सरकार या जिला प्रशासन के द्वारा किसी भी तरह का मुआवजा या लाभ नहीं दिया गया है।