Friday, April 18, 2025
टेक

आप भी शुरू कर सकते हैं न्यूज़ पोर्टल, जानिये पूरी प्रोसेस

न्यूज़ पोर्टल कैसे शुरू करें ?

दुनिया के ऑनलाइन होने के साथ-साथ इंटरनेट पर वेबसाइटों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अख़बारों का प्रचलन धीरे धीरे कम होता जा रहा है। आज के दौर में हर व्यक्ति वेबसाइट बनाकर पैसा कमाना चाहता है। आप भी वेबसाइट के जरिए पैसे कमा सकते हैं। इसके लिए आपको जरुरत होगी एक अच्छी न्यूज वेबसाइट की और उस पर अच्छा कंटेंट पब्लिश करने की। इस लेख में आप एक न्यूज़ पोर्टल या एक न्यूज़ वेबसाइट बनाने की पूरी विधि जानेंगे।

भाषा :-

सबसे पहले आपको यह तय करना होगा कि न्यूज़ वेबसाइट आपको किस भाषा में बनाना है। हिंदी, इंग्लिश या कोई क्षेत्रीय भाषा ?

वेबसाइट का एक अच्छा सा नाम सोचना :-

वेबसाइट शुरू करने से पहले आपको वेबसाइट का एक अच्छा सा नाम सोचना होगा। नाम कुछ ऐसा हो कि लोग उसे आसानी से बोल सके। कहने का मतलब है कि नाम टेढ़ा न हो । आप जिस क्षेत्र की ख़बरों को उस वेबसाइट पर प्रकाशित करेंगे, उस क्षेत्र का नाम भी आप चाहें तो वेबसाइट के नाम में जोड़ सकते हैं। उदाहरण – jharkhandnews

डोमेन नेम खरीदना :-

वेबसाइट का नाम तय करने के बाद आपको उस वेबसाइट का डोमेन नेम चुनना होता है। पहले समझते हैं डोमेन नेम होता क्या है ? कोई भी वेबसाइट में डॉट के बाद जो लगा होता है उसे डोमेन नेम कहते हैं। जैसे – .com, .in,..net, । भारत देश के लिए अगर वेबसाइट बना रहे हैं तो .in ले तो ज्यादा अच्छा रहेगा और सस्ता भी मिलेगा। आप इसे इन वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

https://www.godaddy.com/en-in

https://www.hostinger.in/

होस्टिंग सर्वर खरीदना :-

डोमेन नेम लेने के बाद होस्टिंग सर्वर भी लेना ज़रूरी होता है। क्या होता है होस्टिंग सर्वर ? होस्टिंग सर्वर वह ऑनलाइन स्पेस होता है जहाँ पर आपका कंटेंट स्टोर होता है। आप इसे इन वेबसाइट से खरीद सकते हैं।

https://www.godaddy.com/en-in

https://www.hostgator.com/dedicated-server

डोमेन नेम को होस्टिंग सर्वर से जोड़ना :-

डोमेन नेम और होस्टिंग सर्वर लेने के बाद आपको उन्हें आपस में जोड़ना होता है। अगर आपने दोनों को एक ही जगह से ख़रीदा है तब ये लगभग आसान हो जाता है।

वेबसाइट का डिज़ाइन :-

इतना कुछ करने के बाद आपको अपने वेबसाइट का डिज़ाइन तय करना होता है। आपकी वेबसाइट कैसी दिखेगी यह इसी पर निर्भर करेगा। ज्यादार वेबसाइट थीम बेस्ड होती हैं। यह मैनेज करना आसान भी होता है। आप जिस तरह का थीम अपने वेबसाइट के लिए चुनेंगे वैसी ही उसकी डिज़ाइन होगी।

कीमत :-

एक वेबसाइट बनाने की कीमत अलग अलग होती है। एक अच्छी न्यूज़ वेबसाइट बनाने की कीमत रूपए 10000 से शुरू होती है। इतने में वेबसाइट शुरू हो सकती है। जितनी ज्यादा सुविधाएँ आप उसमे जोड़ेंगे उतनी ज्यादा कीमत बढ़ती चली जाती है।

अब आप सोच रहे होंगे की इतना कुछ आप तो नहीं कर सकते। जानकारी न होने से ये सारे काम खुद से नहीं हो सकते हैं। ये सारे काम करने के लिए कंपनियां होती है जो आपका काम आसान कर देंगी। ऐसी ही एक कंपनी है जिससे हमने अपनी वेबसाइट बनवायी है। ये रहा उसका लिंक –

https://thecolorfulslate.com/

ज्यादा जानकारी के लिए आप इस नम्बर पर संपर्क कर सकते हैं – 7415705351

न्यूज़ पोर्टल कैसे शुरू करें