Monday, February 10, 2025
खेल

IPL 2022 – RCB के कप्तान अब विराट कोहली नहीं बल्कि ये खिलाडी होंगे

IPL 2022: आरसीबी (RCB) ने आखिरकार टीम के नए कप्तान के नाम का ऐलान कर दिया है. विराट कोहली (Virat Kohli) ने पिछले साल बीच सीजन में ही आरसीबी की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने आईपीएल 2022 से पहले अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसी (Faf Du Plessis) को आरसीबी ने टीम (RCB New captain) की कमान सौंपी है. वह आईपीएल 2022 (IPL 2022) में आरसीबी की अगुआई करते हुए नजर आएंगे.

फाफ डुप्लेसी पिछले सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेले थे. लेकिन इस बार मेगा ऑक्शन से पहले सीएसके ने उन्हें रिलीज कर दिया था और ऑक्शन में आरसीबी ने इस बल्लेबाज को 7 करोड़ रुपए में खरीदा था. विराट कोहली ने पिछले साल ऐलान कर दिया था कि आईपीएल 2021 आरसीबी के कप्तान के तौर पर उनका आखिरी सीजन होगा. कोहली 2011 से ही आरसीबी की कप्तानी कर रहे थे. उनकी कप्तानी में टीम 2016 में लीग का फाइनल खेली थी. लेकिन खिताब जीतने से चूक गई थी.

IPL 2022 RCB – Faf Du Plessis as the new captain announced